स्पोर्ट्स डेस्क : ओलंपिक खेलों में 128 साल बाद क्रिकेट की ऐतिहासिक वापसी होने जा रही है। लॉस एंजेलिस 2028 ओलंपिक के लिए आयोजकों ने क्रिकेट टूर्नामेंट (LA 2028 Olympics Cricket) का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह टूर्नामेंट 12 जुलाई 2028 से शुरू होगा और गोल्ड मेडल मुकाबले पुरुषों का 29 जुलाई तथा महिलाओं का 20 जुलाई को खेले जाएंगे।
ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी अमेरिका के पॉमेना शहर के फेयरग्राउंड्स स्टेडियम में होगी, जो लॉस एंजेलिस से लगभग 50 किलोमीटर दूर है।
LA 2028 Olympics Cricket : 6-6 टीमें लेंगी हिस्सा, हर दिन होंगे दो मैच
ओलंपिक क्रिकेट टूर्नामेंट में पुरुष और महिला वर्ग की 6-6 टीमें भाग लेंगी। कुल 180 खिलाड़ी इस मेगा इवेंट का हिस्सा बनेंगे। आयोजकों के अनुसार, हर दिन दो मैच खेले जाएंगे, ताकि प्रतियोगिता में रोमांच और गति बनी रहे।
अमेरिका में क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता
गौरतलब है कि अमेरिका में क्रिकेट की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। हाल ही में T20 वर्ल्ड कप 2024 के कई मुकाबले अमेरिका के ग्रैंड प्रेयरी, लॉडरहिल और न्यूयॉर्क में कराए गए थे। इसे ध्यान में रखते हुए IOC (इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी) ने क्रिकेट को 2028 ओलंपिक में शामिल किया।
LA 2028 Olympics Cricket : क्या भारत ओलंपिक में खेलेगा?
भारतीय क्रिकेट टीम के ओलंपिक में हिस्सा लेने की पूरी संभावना है। एशियन गेम्स में टीम इंडिया ने ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में गोल्ड मेडल जीता था। अब उम्मीद की जा रही है कि टीम ओलंपिक में भी शानदार प्रदर्शन करेगी। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमें भी संभावित प्रतिभागी होंगी।
1900 में खेला गया था पहला और आखिरी ओलंपिक क्रिकेट मैच
ओलंपिक (LA 2028 Olympics Cricket) में क्रिकेट अब तक सिर्फ एक बार खेला गया है, वो भी साल 1900 में। उस समय ब्रिटेन और फ्रांस के बीच मैच खेला गया था, जिसमें ब्रिटेन ने 158 रन से जीत दर्ज की थी और गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। यह मैच दो दिवसीय था और हर टीम में 12 खिलाड़ी थे।
Read Also: हॉकी इंडिया सब जूनियर महिला नेशनल चैंपियनशिप 2025, झारखंड ने ओडिशा को हराकर जीता खिताब