लोहरदगा : झारखंड के लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के जमगई पंचायत के बीटपी गांव में एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरने से एक मिस्त्री की मौत हो गई, जबकि दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
कैसे हुई घटना?
बिटपी गांव के निवासी राजेश उरांव अपने निजी मकान का निर्माण करवा रहे थे। इस निर्माण कार्य के दौरान छज्जे की जोड़ाई का काम चल रहा था, और मिस्त्री और अन्य मजदूर छज्जे के ऊपर चढ़कर काम कर रहे थे। इसी दौरान छज्जा अचानक टूटकर गिर पड़ा और मिस्त्री चंपा उरांव उसकी चपेट में आ गया। छज्जे के नीचे दबकर चंपा उरांव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घायलों का इलाज जारी
घटना में घायल हुए दो मजदूरों की पहचान चंद्र किशोर उरांव और राजू उरांव के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने तुरंत उनकी मदद की और उन्हें नजदीकी अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस जांच और कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि मृतक मजदूर की मदद की जाएगी और मामले में सभी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।