रांची: झारखंड में एनडीए के भीतर तालमेल की कमी साफ नजर आ रही है। न कोई बैठक हो रही है और न ही कोई स्पष्ट रणनीति दिखाई दे रही है। झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भी विपक्ष की धार कुंद नजर आ रही है। कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि एनडीए को तो छोड़िए, भाजपा के अंदर ही समन्वय की भारी कमी है। उन्होंने आरोप लगाया कि बाबूलाल मरांडी, सीपी सिंह, चंपई सोरेन और नवीन जायसवाल सभी अलग-अलग बयानबाजी कर रहे हैं। सभी का अपना-अपना खेमा है।
राजद ने भी बोला हमला
राजद विधायक सुरेश पासवान ने कहा कि एनडीए और भाजपा के भीतर कोई तालमेल नहीं है, और यह बात पूरा देश देख रहा है। उन्होंने दावा किया कि झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार मजबूती से काम कर रही है और इसे कोई गिरा नहीं सकता। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार सामाजिक न्याय की दिशा में आगे बढ़ रही है।
बीजेपी का पलटवार
इन आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया। भाजपा विधायकों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है और सत्ता पक्ष को इस पर चिंता करने की जरूरत नहीं है। हजारीबाग विधायक ने कहा कि सत्ता पक्ष को भाजपा की फिक्र छोड़कर अपनी सरकार की कार्यप्रणाली पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है और राज्य के विकास के लिए काम कर रहा है।

