Lakhisarai (Bihar) : लखीसराय (बिहार) से एक दुखद और सनसनीखेज खबर सामने आई है। जिले के वलीपुर पंचायत के मुखिया चंदन सिंह और उनके एक करीबी सहयोगी चंदन कुमार की बुधवार तड़के अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
समारोह से लौटते वक्त हुई वारदात
पिपरिया पुलिस थाना के प्रभारी उज्ज्वल कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना बुधवार तड़के लगभग डेढ़ बजे हुई। मुखिया चंदन सिंह और उनके सहयोगी चंदन कुमार वलीपुर गांव में आयोजित एक समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे थे। तभी घात लगाए हथियारबंद लोगों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ा दम
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने दोनों घायलों को आनन-फानन में स्थानीय सरकारी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी उज्ज्वल कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि यह हत्या पुरानी रंजिश का नतीजा है। हालांकि, पुलिस अभी सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है। इस डबल मर्डर के बाद से इलाके में शोक और भय का माहौल है। पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही इस हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।
Read Also- Jharkhand News : धनबाद के टुंडी में बड़ी दुर्घटना, बाइक सवारों की मौत

