RANCHI: रांची के लालपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कथित सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। गुप्त सूचना के आधार पर गर्ल्स हॉस्टल में की गई छापेमारी में पुलिस ने लगभग 10 लड़कियों को हिरासत में लिया है। इनमें से ज्यादातर लड़कियां पश्चिम बंगाल से बताई जा रही हैं।
छापेमारी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मौके पर सिटी डीएसपी, कोतवाली डीएसपी, लालपुर और कोतवाली थाना के डीएसपी समेत जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस को आशंका है कि यह रैकेट लंबे समय से सक्रिय था और यहां बाहर से लड़कियों को बुलाकर अवैध गतिविधियों में शामिल किया जाता था।
पुलिस हिरासत में ली गई सभी लड़कियों से पूछताछ कर रही है ताकि रैकेट से जुड़े मुख्य सरगना और नेटवर्क का खुलासा हो सके। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।