पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आज 11 जून को अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर बिहार भर में RJD समर्थकों और कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। पटना से लेकर सीवान और अन्य जिलों में लालू यादव के चाहने वालों ने जन्मदिन पर भव्य आयोजन किए। लेकिन सीवान से आई एक खबर ने सब को हैरान और परेशान कर दिया। यहां पार्टी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने एक ऐसी गलती कर दी, जिसे लेकर पार्टी को सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
क्या है पूरा मामला? लाइव वीडियो में कैद हुई घटना
सीवान में आयोजित लालू यादव के जन्मदिन कार्यक्रम के दौरान एक टेबल पर उनकी तस्वीर रखी गई थी। बगल में एक पंडित उनके गुणगान और प्रशंसा के मंत्रोच्चार कर रहे थे। इतने में ही विधायक अवध बिहारी चौधरी आते हैं और लालू यादव की तस्वीर पर फूलों की माला चढ़ा देते हैं।
कार्यक्रम में मौजूद किसी व्यक्ति ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की, और यह दृश्य वीडियो में कैद हो गया। सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, लोग चौंक गए और सवाल उठाने लगे।
क्या है माला पहनाने की परंपरा? क्यों मानी जाती है यह गलती
भारतीय परंपरा के अनुसार, किसी जीवित व्यक्ति की तस्वीर पर माला नहीं चढ़ाई जाती। यह प्रथा केवल मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए अपनाई जाती है। अगर कोई जीवित व्यक्ति मौजूद हो, तो वह स्वयं माला पहनता है या अन्य व्यक्ति उनके गले में माला डालते हैं। लेकिन लालू यादव की तस्वीर पर माला चढ़ाना एक गंभीर चूक मानी जा रही है।
वायरल वीडियो के बाद आरजेडी पर उठे सवाल
अवध बिहारी चौधरी द्वारा की गई इस गंभीर भूल के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ लोगों ने इसे असंवेदनशीलता बताया, तो कुछ ने इसे “अनजानी चूक” कहकर नजरअंदाज करने की सलाह दी।
फिलहाल इस पर RJD या विधायक की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन वायरल वीडियो के चलते पार्टी को बदनामी का सामना जरूर करना पड़ रहा है।


