Home » AAP Party Office : भोपाल में किराया और बिजली बिल का बकाया, AAP के दफ्तर पर लगा ताला

AAP Party Office : भोपाल में किराया और बिजली बिल का बकाया, AAP के दफ्तर पर लगा ताला

इस मामले में AAP की ओर से दिए गए स्पष्टीकरण में मकान मालिक को कुछ गलतफहमी हो जाने की बात कही गई है। दूसरी ओर मामले को सुलझाने की कोशिशें भी शुरू कर दी गई हैं।

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क : दिल्ली विधानसभा चुनाव हारने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) की मुश्किलें एक के बाद एक सामने आ रही हैं। अब आप के सामने एक नई मुश्किल आ खड़ी हुई है। ताजा मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का है। यहां AAP के प्रदेश कार्यालय पर मकान मालिक ने ताला जड़ दिया। मकान मालिक ने आरोप लगाया कि पार्टी ने पिछले तीन महीनों से न तो किराया चुकाया है और न ही बिजली का बिल अदा किया है, जिसके कारण उन्होंने यह कदम उठाया।

कई बार अनुरोध के बावजूद नहीं किया भुगतान

भोपाल के सुभाष नगर स्थित किराये की इमारत में आम आदमी पार्टी का प्रदेश कार्यालय स्थित है। मकान मालिक दिलीप के मुताबिक, पार्टी ने पिछले तीन महीने से न तो किराया दिया और न ही बिजली का बिल चुकाया, जिसके बाद उन्होंने ताला लगा दिया। दिलीप ने कहा, “हमने कई बार अनुरोध किया, लेकिन जब किराया और बिल की कोई व्यवस्था नहीं की गई, तो मुझे ताला लगाना पड़ा।”

बढ़ी उलझनें: मकान मालिक और AAP के बीच तनाव

आम आदमी पार्टी के दफ्तर के गेट पर दो ताले लगे हुए हैं। एक ताला मकान मालिक दिलीप का है, जबकि दूसरा ताला AAP के कार्यकर्ताओं की ओर से लगाया गया है। मकान मालिक ने यह भी कहा कि अगर पार्टी समय पर बकाया चुकाती है, तो वह ताला तुरंत खोल देंगे और सब कुछ सामान्य हो जाएगा।

AAP प्रदेश अध्यक्ष ने दिया स्पष्टीकरण

इस पूरे मामले में जब AAP की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल से प्रतिक्रिया ली गई, तो उन्होंने इस पर एक अलग ही स्पष्टीकरण दिया। रानी अग्रवाल का कहना था कि “मुझे लगता है कि मकान मालिक को कुछ गलतफहमी हो गई है। हमारे कार्यालय प्रभारी एक शादी समारोह में बाहर गए थे, और कार्यालय में कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज और सामान थे, इसलिए उन्होंने ताला लगा दिया था। अब वे भोपाल वापस आ चुके हैं और शनिवार शाम तक ताला खुल जाएगा।”
रानी अग्रवाल ने कहा कि हमारे प्रदेश कार्यालय में कई संघर्षों का इतिहास है और हम जल्द ही भोपाल में बैठक लेकर इस मुद्दे को सुलझाएंगे।

समझौते के संकेत: जल्द ही मामले का हल होगा

प्रदेश अध्यक्ष ने विश्वास जताया कि जल्द ही इस मुद्दे का समाधान हो जाएगा। उनका कहना था कि सभी कार्यकर्ताओं और पार्टी के सदस्य इस कार्यालय को लेकर बेहद समर्पित हैं और इस तरह की घटनाएं सिर्फ असहमति की वजह से हुई हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि शनिवार तक ताला खुल जाएगा और पार्टी की कार्यप्रणाली में कोई और विघ्न नहीं आएगा।

Read Also- AKSHARA SINGH : औरंगाबाद में अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में बवाल, भीड़ में मची अफरा-तफरी, पुलिस ने भांजी लाठियां

Related Articles