Home » RANCHI NEWS: लापुंग में जमीन विवाद को लेकर बवाल, थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी घायल

RANCHI NEWS: लापुंग में जमीन विवाद को लेकर बवाल, थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी घायल

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: राजधानी रांची के लापुंग थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर बुलाए गए ग्रामसभा के दौरान भारी बवाल हो गया। भीड़ ने उग्र होकर लापुंग थाना प्रभारी संतोष कुमार यादव समेत कई पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। इस हमले में थाना प्रभारी के सिर में गंभीर चोट आई है और उन्हें इलाज के लिए पहले स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार दिया गया, फिर बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित राज हॉस्पिटल में रेफर किया गया।

जानकारी के अनुसार, ग्रामसभा के आयोजन के दौरान जमीन विवाद को लेकर माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी के बावजूद भीड़ उत्तेजित हो गई और अचानक थाना परिसर में हमला कर दिया। हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। स्थिति को काबू में करने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है।

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर, कोतवाली डीएसपी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। वहीं, घायल थाना प्रभारी और अन्य सिपाहियों से मिलने के लिए रांची के पुलिस उप महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक ने राज हॉस्पिटल पहुंचकर डॉक्टरों से बातचीत की और बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। फिलहाल, लापुंग क्षेत्र में तनाव बना हुआ है, लेकिन पुलिस स्थिति पर नियंत्रण बनाए हुए है। प्रशासन द्वारा उपद्रवियों की पहचान कर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। जिला प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Related Articles