Home » Last Monday Sawan : सावन की अंतिम सोमवारी आज, भोले बाबा का जलाभिषेक करने मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

Last Monday Sawan : सावन की अंतिम सोमवारी आज, भोले बाबा का जलाभिषेक करने मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

फीचर डेस्क : Last Monday Sawan :  आज यानि 19 अगस्त को सावन की अंतिम सोमवारी है। आज सावन का महीना भी समाप्त हो जाएगा। हर सोमवार को सावन माह में शिवभक्तों का जाना बेहद उत्तम फलदायी माना जाता है। इस दिन शिवभक्त व्रत रखते हैं और विधि-विधान के साथ पूजा करते हैं। ऐसा कहा जाता है कि सावन के सोमवार का व्रत रखने और पूजा करने से जीवन के सभी दुख दूर हो जाते हैं। वहीं महादेव को प्रसन्न करने के लिए भक्तों के पास सिर्फ आज का सोमवार ही बचा है। ऐसे में शिवालय में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है।

 Last Monday Sawan :  रक्षाबंधन की भी चहल-पहल

आज 19 अगस्त को सावन की सोमवारी के साथ रक्षाबंधन का शुभ संयोग भी है। सावन के पांचवें सोमवार को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति है कि वे इस दिन व्रत रखें या नहीं। वहीं ऐसा मानना है की अगर आपने सावन सोमवार व्रत का संकल्प लिया है तो आपको इस माह में पड़ने वाले हर सोमवार के दिन उपवास रखना चाहिए, तभी पूर्ण फल की प्राप्ति होगी। वहीं रक्षाबंधन के दिन सावन के आखिरी सोमवार का व्रत जरूर रखें और शिवजी की विधिवत पूजा-अर्चना भी करें। अन्य सावन सोमवार की तरह इस सोमवार व्रत में भी नियमों का पालन करें। तभी पूरे सावन के पूजा की फल प्राप्ति होती है।

 Last Monday Sawan :  रूद्राभिषेक के गूंज रहे मंत्र

सावन के पूरे महीने में रूद्राभिषेक कराने वाले श्रद्धालुओं की होड़ लगी रही। वैसा ही उत्साह आखिरी सोमवार को भी दिख रहा है। अंतिम सोमवार को भी शिव भक्त सुबह जल्दी उठे और दिन की शुरुआत देवी-देवता के ध्यान से की। वहीं सूर्य देव को जल अर्पित किया। फिर नजदीक के मंदिर जाकर शिवजी को जल अर्पित किया। कुछ शिव भक्तों ने पहले घर में पूजा अर्चना की, तब मंदिर गए।
वहीं धार्मिक मान्यता के मुताबिक सावन माह के सोमवार व्रत का उद्यापन किए बिना आपका यह व्रत पूरा नहीं माना जाता है और न ही आपको इसका संपूर्ण लाभ मिलता है। इसीलिए इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती के साथ ही चंद्रमा की पूजा की जाती है। इससे वैवाहिक जीवन में भी खुशियां बनी रहती हैं।

Read Also-Shravani Mela 2024 Live : दूसरी सोमवारी पर देवघर में तीन लाख ने किया जलाभिषेक, आठ किमी लंबी रही कांवरियों की कतार

Related Articles