लातेहारः झारखंड के पलामू प्रमंडल में बीते दो दिनों से मूसलधार बारिश जारी है, जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस बीच लातेहार-महुआडांड़ सड़क मार्ग पर स्थित बारेसांढ़ घाटी में बुधवार को भयंकर भूस्खलन हो गया। पहाड़ी से भारी मात्रा में पत्थर और मिट्टी गिरने से सड़क पूरी तरह बंद हो गई है।
यह मार्ग न केवल लातेहार और पलामू को छत्तीसगढ़ से जोड़ता है, बल्कि प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सुग्गा बांध और झारखंड के सबसे ऊंचे जलप्रपात लोध फॉल तक पहुंचने का भी मुख्य जरिया है।
हादसे के समय नहीं थी कोई गाड़ी, बड़ा नुकसान टला
बुधवार दोपहर को हुए इस भूस्खलन में सौभाग्य से कोई वाहन मौके पर मौजूद नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। भारी बारिश के कारण अचानक घाटी की पहाड़ी से चट्टानें और मिट्टी टूटकर सड़क पर आ गिरीं, जिससे दोनों ओर से रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया।
पर्यटक और स्थानीय लोग हुए रास्ते में फंसे
बरसात के मौसम में सुग्गा बांध और लोध फॉल का नज़ारा देखने लायक होता है, और इसी कारण बड़ी संख्या में पर्यटक इन स्थलों की ओर बढ़ते हैं। लेकिन भूस्खलन के चलते सड़क जाम होने से कई पर्यटक घाटी में फंस गए हैं। इसके अलावा महुआडांड़-नेतरहाट और छत्तीसगढ़ जाने वाले स्थानीय लोग भी रास्ते में ही अटक गए हैं।
प्रशासन ने शुरू किया राहत कार्य
भूस्खलन की जानकारी मिलते ही एसडीएम विपिन कुमार दुबे के निर्देश पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। रास्ता खोलने के लिए जेसीबी और अन्य जरूरी संसाधनों की मदद से मलबा हटाने का प्रयास जारी है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे इस मार्ग पर यात्रा करने से फिलहाल परहेज करें और वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें।
Also Read: Latehar Python Rescue : पुआल में छुपा 12 फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू