लातेहार: झारखंड के लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित चमातू कोलियरी परिसर में बीती रात अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। लगभग छह की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने वहां खड़ी दो गाड़ियों में आग लगा दी, जिससे दोनों वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए। घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है।
अपराधियों ने दी धमकी, फिर फरार हो गए
गवाहों के अनुसार, अपराधी चमातू कोलियरी परिसर में रात के अंधेरे में पहुंचे और एक हाइवा और एक अन्य वाहन को निशाना बनाते हुए आग के हवाले कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों को अपराधियों ने धमकी भी दी। इसके बाद सभी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को तत्काल सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और इलाके की घेराबंदी कर दी गई।
एसपी कुमार गौरव का सख्त संदेश: किसी को नहीं छोड़ा जाएगा
घटना की पुष्टि करते हुए लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। एक विशेष टीम द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही दोषी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
15 दिनों में तीसरी वारदात, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
गौरतलब है कि पिछले 15 दिनों में यह तीसरी घटना है जब गाड़ियों को आग लगाने की वारदात सामने आई है। इससे क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है, साथ ही पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि पुलिस ने संवेदकों और स्थानीय व्यापारियों को सुरक्षा का आश्वासन दिया है।
कारोबारी और संवेदक सतर्क रहें, धमकी मिले तो तुरंत दें सूचना
लातेहार पुलिस अधीक्षक ने जिले में काम कर रहे सभी ठेकेदारों, कारोबारी और संवेदकों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी अपराधी या नक्सली द्वारा धमकी मिलती है, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस उन्हें पूर्ण सुरक्षा देगी और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इलाके में बढ़ी सुरक्षा, पुलिस की लगातार गश्ती
घटना के बाद पुलिस ने चमातू कोलियरी और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी है। दिन-रात गश्ती की जा रही है ताकि अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।
Read Also- Bokaro News : OMG! वर्दी में अपहरण और लूट : बोकारो में बिल्डरों से हथियार के बल पर उड़ाए 50 लाख