Home » Latehar Double Murder : लातेहार में घरेलू विवाद ने ली मां-बेटे की जान, धारदार हथियार से हत्या कर आरोपी पति फरार

Latehar Double Murder : लातेहार में घरेलू विवाद ने ली मां-बेटे की जान, धारदार हथियार से हत्या कर आरोपी पति फरार

by Anand Mishra
Latehar double murder, domestic dispute
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Latehar (Jharkhand) : झारखंड के लातेहार जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। छिपादोहर थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव में घरेलू विवाद के चलते एक महिला और उसके तीन साल के बेटे की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई। ग्रामीणों ने इस जघन्य हत्याकांड का आरोप महिला के पति पर लगाया है, जो घटना के बाद से फरार है।

मृतकों की पहचान मुन्नी देवी (30) और उसके तीन वर्षीय पुत्र के रूप में हुई है। शुक्रवार सुबह जब मोहनलाल के घर का दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला तो ग्रामीणों को संदेह हुआ। जब वे घर में घुसे तो मुन्नी देवी और उनका बेटा जमीन पर मृत पड़े थे। इस भयावह दृश्य को देखकर ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस जांच में जुटी, आरोपी की तलाश जारी

सूचना मिलते ही पुलिस टीम गांव पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पूछताछ में ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि मोहनलाल उरांव और उसकी पत्नी मुन्नी देवी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि मोहनलाल ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया है और उसके बाद से फरार हो गया है।

इस मामले में डीएसपी भरत राम ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की गहनता से छानबीन कर रही है और जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

Read Also: Ex. Minister Enos Ekka Conviction : CNT Act उल्लंघन केस में पूर्व मंत्री एनोस एक्का व उनकी पत्नी समेत 10 आरोपी दोषी करार, सजा शनिवार को

Related Articles

Leave a Comment