लातेहार : झारखंड के लातेहार जिले में शनिवार शाम से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने पूरे क्षेत्र में तबाही मचा दी है। तेज बारिश के चलते कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह टूट गया है। वहीं, बरवाडीह प्रखंड के कुटमू गांव में स्थित ‘बड़का पुल’ क्षतिग्रस्त हो गया है। बारिश की तबाही यहीं नहीं रुकी एक युवक की मोटरसाइकिल सुकरी नदी के तेज बहाव में बह गई, हालांकि उसे समय रहते बचा लिया गया।
Latehar News : एक घंटे की बारिश में बाहर निकलने लगा नदी का पानी
शनिवार शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदला और मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। महज एक घंटे में नदियों का जलस्तर इतना बढ़ गया कि कई पुलों के ऊपर से पानी बहने लगा। मनिका प्रखंड के बरवैया-सधवाडीह-भदई बथान-बजरमारी रोड में नदी का पानी पुलिया के ऊपर बहने लगा। बरवाडीह के सरायडीह पोखरी मार्ग में स्थित कुटमू का बड़का पुल भी तेज बहाव की चपेट में आ गया और उसका एक हिस्सा टूट गया।
Latehar News : युवक की बाइक बही, जान बची
बारिश के दौरान एक युवक मोटरसाइकिल से पुलिया पार कर रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और उसकी बाइक नदी में बह गई। हालांकि स्थानीय लोगों की सतर्कता से युवक को डूबने से बचा लिया गया। अगले दिन जब बारिश कुछ कम हुई तो ग्रामीणों ने नदी से बाइक को बाहर निकाला।
बड़का पुल टूटा, दर्जनों गांवों का आवागमन बंद
कुटमू गांव का बड़का पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण दर्जनों गांवों का जिला और प्रखंड मुख्यालय से संपर्क कट गया है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, यह इलाके का एकमात्र मुख्य पुल था और इसके टूटने से जारम, पवही, सोहदाग, हेसलबार, माराबार समेत 12 से अधिक गांव टापू में तब्दील हो गए हैं।
प्रशासनिक उदासीनता पर सवाल
ग्रामीणों ने बताया कि इन गांवों तक पहुंचने के लिए पहले भी दो नदियां पार करनी पड़ती थीं, जिनमें स्थायी पुल का निर्माण अब तक नहीं हो सका है। हालांकि, सोहदाग गांव को जोड़ने के लिए पुल निर्माण कार्य जारी है, लेकिन वह भी इस बारिश के कारण ठप हो गया है।