Latehar : लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के भैंसादोहन गांव में कंबल वितरण करने पहुंचे एलएलसी कंपनी के अधिकारियों और कर्मियों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। ग्रामीण इस बात से नाराज थे कि यह अधिकारी और कर्मचारी बिना ग्राम सभा की अनुमति के गांव कैसे पहुंचे। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को किसी तरह समझा कर कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके चंगुल से रिहा कराया। इसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने ग्रामीणों के सामने कहा कि वह आइंदा कभी भी बिना ग्राम सभा की अनुमति के गांव में नहीं घुसेंगे।
कोयला खनन के लिए ग्रामीण जमीन देने को तैयार नहीं
बताया जा रहा है कि एलएलसी कंपनी को भैंसादोन गांव में कोयला खनन की केंद्र सरकार से अनुमति मिली है। लेकिन, ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं। ग्रामीण अपनी जमीन देने के लिए तैयार नहीं हैं। कंपनी ने एक अलग सहयोगी कंपनी के जरिए गांव में सर्वे का काम शुरू किया है। इससे लोग नाराज हैं। कंपनी के लोग कंबल वितरण के बहाने गांव पहुंचे थे। लेकिन, ग्रामीण उग्र हो गए और कंबल वितरण करने पहुंचे कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों को बंधक बना लिया।
2 घंटे तक चला बवाल
ग्रामीणों का कहना था कि बिना ग्राम सभा की अनुमति के किसी को भी गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पिकेट प्रभारी राम जी ठाकुर पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे। ग्रामीण उग्र थे। वह पुलिस की भी सुनने के लिए तैयार नहीं थे। बाद में किसी तरह उनको समझाया बुझाया गया। 2 घंटे तक चले इस बवाल के बाद एलएलसी कंपनी के पदाधिकारियों और कर्मचारियों को ग्रामीणों से छुड़वाया गया।

