Home » Latehar Road Accident : लातेहार में भीषण सड़क हादसा, बस और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो की मौत

Latehar Road Accident : लातेहार में भीषण सड़क हादसा, बस और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो की मौत

by Anand Mishra
Latehar Road Accident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Latehar (Jharkhand) : जिले के मनिका थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर देवबार मोड़ के पास एक तेज रफ्तार यात्री बस और मोटरसाइकिल के बीच सीधी टक्कर हो गई, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार दोनों लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

एक मृतक की पहचान हुई

दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने मृतकों की पहचान करने की कोशिश की। एक मृतक की पहचान उसकी जेब से मिले ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर अब्दुल हसीम सरवर (40) के रूप में हुई है। वह उत्तर प्रदेश के नोएडा का रहने वाला था। वहीं, दूसरे मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकिल सवार लातेहार से मनिका की ओर जा रहे थे, तभी मोड़ के पास सामने से आ रही बस से उनकी सीधी टक्कर हो गई।

जर्जर सड़क को बताया हादसे की वजह

घटना की सूचना मिलते ही मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार मौके पर पहुँचे और तुरंत जाँच-पड़ताल शुरू की। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है, जबकि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है। स्थानीय लोगों ने इस हादसे का कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 39 की जर्जर हालत को बताया है। उनका कहना है कि सड़क की खराब स्थिति की वजह से इस रास्ते पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लोगों ने जिला प्रशासन और सरकार से तुरंत सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जा सके।

Also Read : Surya Hansda Encounter : सूर्या हांसदा एनकाउंटर प्रकरण की जांच को NCST की नौ सदस्यीय टीम का गोड्डा दौरा 24 को

Related Articles

Leave a Comment