Latehar (Jharkhand) : झारखंड के लातेहार जिले के सदर अस्पताल में मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। अस्पताल के ममता वाहन सेल में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिससे परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि, अस्पताल कर्मियों ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
पंखा चालू करते ही हुआ शार्ट सर्किट
जानकारी के मुताबिक, ममता वाहन सेल के कॉल सेंटर के एक कर्मचारी ने जैसे ही पंखा चालू किया, उसमें अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया और आग की लपटें निकलने लगीं। आग को देखकर वहां मौजूद लोग घबरा गए, लेकिन अस्पताल कर्मियों ने बिना समय गंवाए आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया।
सिविल सर्जन ने दी जानकारी
इस घटना की पुष्टि करते हुए लातेहार के सिविल सर्जन डॉ. राजमोहन खलखो ने बताया कि उन्हें अस्पताल के कॉल सेंटर में आग लगने की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने अस्पताल कर्मियों की तत्परता की सराहना की।