Home » Jharkhand Latehar Munshi murder case : लातेहार के चर्चित मुंशी हत्याकांड का खुलासा, पांच अपराधी गिरफ्तार

Jharkhand Latehar Munshi murder case : लातेहार के चर्चित मुंशी हत्याकांड का खुलासा, पांच अपराधी गिरफ्तार

गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया था।

by Anurag Ranjan
Latehar Munshi murder case
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लातेहार : लातेहार जिले में चर्चित मुंशी हत्याकांड का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में भुवनेश्वर सिंह, रमेश सिंह, छोटेलाल उरांव, रामचंद्र उरांव और सनोज उरांव शामिल हैं। सभी आरोपी लातेहार के भूसुर पंचायत के निवासी हैं।

हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद

पुलिस ने घटना की जांच के दौरान अपराधियों के पास से तीन देशी राइफल और हत्या में प्रयुक्त टांगी भी बरामद की। पुलिस की छापेमारी के बाद मामले का पर्दाफाश हुआ और घटना से जुड़े सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी कुमार गौरव ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 26 दिसंबर को अपराधियों ने बाल गोविंद साहू, जो औरंगा नदी पर पुल निर्माण कार्य में मुंशी और नाइट गार्ड के तौर पर कार्यरत थे, की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। हत्या के बाद अपराधियों ने एक उग्रवादी संगठन का नाम लेते हुए पर्चा भी घटनास्थल पर फेंका था, लेकिन पुलिस की जांच से यह स्पष्ट हुआ कि हत्या एक सामान्य अपराधी समूह ने की थी।

अपराधियों का उद्देश्य, क्षेत्र में दहशत फैलाना

गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया था। छापेमारी दल में डीएसपी अरविंद कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर दुलड़ चौड़े, सब इंस्पेक्टर विक्रांत कुमार उपाध्याय, भागीरथ पासवान, मनोज कुमार रमाकांत गुप्ता, राहुल सिंह और सुरेंद्र कुमार महतो समेत अन्य पुलिस अधिकारियों का योगदान महत्वपूर्ण रहा।

Read Also: Jharkhand Khunti Crime : खूंटी में धारदार हथियार से युवक की हत्या, सड़क किनारे पड़ा मिला शव

Related Articles