लातेहार : झारखंड के लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित बालूमाथ-खलारी मुख्य पथ पर शनिवार को एक दिल दहलाने वाली सड़क दुर्घटना घटी। बसिया गांव के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित हाईवा ने बाइक सवार दादा और पोता को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे 60 वर्षीय दादा प्रयाग यादव की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटनास्थल के पास सड़क जाम कर दिया और कड़ी कार्रवाई की मांग की।
दादा-पोता गंभीर रूप से घायल
जानकारी के अनुसार, प्रयाग यादव और उनका पोता सुमित यादव एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर मैक्लुस्कीगंज की ओर जा रहे थे, जब भगिया गांव के पास तेज रफ्तार हाईवा ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मदद करते हुए दोनों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्रयाग यादव को मृत घोषित कर दिया। वहीं, सुमित यादव को प्राथमिक उपचार के बाद रांची के रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सड़क जाम कर रहे लोगों की मांग
घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सड़क जाम कर दिया। उनकी मुख्य मांग है कि अनियंत्रित हाईवा संचालन पर तत्काल रोक लगाई जाए और मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि दी जाए। सड़क जाम की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।