लातेहार : झारखंड में लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई। यह हादसा एनएच-39 पर डिग्री कॉलेज के पास हुआ, जहां बरवाडीह निवासी कमल कुजूर (30) की बाइक की सीधी टक्कर एक पिकअप वैन से हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए कमल को स्थानीय पुलिस की मदद से मनिका अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया। दुर्भाग्यवश, रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।
बरवाडीह निवासी थे कमल कुजूर, चलाते थे फिटनेस ट्रेनिंग सेंटर
कमल कुजूर लातेहार जिले के बरवाडीह के रहने वाले थे और एक निजी स्कूल में पीटी टीचर के रूप में कार्यरत थे। इसके साथ ही वे बरवाडीह में एक मुफ्त फिटनेस ट्रेनिंग सेंटर का संचालन करते थे, जहां वे सेना और सुरक्षा बलों में भर्ती की तैयारी कर रहे युवक-युवतियों को निशुल्क प्रशिक्षण देते थे। उनकी सामाजिक सक्रियता और खेलों में रुचि के कारण वे क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे।
हॉकी और फुटबॉल के अच्छे खिलाड़ी थे
स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता शशि शेखर ने बताया कि कमल कुजूर एक बेहतरीन खिलाड़ी थे। वे हॉकी और फुटबॉल दोनों खेलों में दक्ष थे और युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करते थे। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है और लोग उन्हें एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व के रूप में याद कर रहे हैं।