Home » 29 सेकेंड में 10 बाधाओं को पार करने वाले झारखंड-बिहार के पहले धावक बने एलबीएसएम के लासो

29 सेकेंड में 10 बाधाओं को पार करने वाले झारखंड-बिहार के पहले धावक बने एलबीएसएम के लासो

by Rakesh Pandey
29 सेकेंड में 10 बाधाओं को पार करने वाले धावक बने एलबीएसएम
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : एलबीएसएम महाविद्यालय करनडीह के सेमेटर-4 संथाली विभाग के लासो किस्कू गांव मालीबानी (चाकुलिया) ने रांची में आयोजित एनसीसी थल सेना कैंप में ऑब्स्टिकल स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। ऐसा करके एलबीएसएम कॉलेज जमशेदपुर का नाम रौशन किया। प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा ने इन सभी विद्यार्थियों को शुभकामना दी और कहा कि ये विद्यार्थी हमारे महाविद्यालय के लिए गौरव हैं।

29 सेकेंड में 10 बाधाओं को पार करने वाले धावक बने एलबीएसएम

उन्हें महाविद्यालय में सम्मानित किया जाएगा। एनसीसी ऑफिसर प्रो रितु, खेल प्रभारी प्रो अरविंद पंडित सहित महाविद्यालय परिवार उन्हें बधाई दी।

थल सेना कैंप दिल्ली के लिए हुआ चयन
लासो किस्कू ने 10 बाधाओं को पार करते हुए 29 सेकेंड का समय निकालकर बिहार और झारखण्ड में सबसे तेज धावक होने का खिताब अपने नाम भी कर लिया है। साथ ही रितिका सिंह (परसुडीह) सेमेस्टर-1 जियोग्राफी विभाग की छात्रा ने इस प्रतियोगिता में छठा स्थान प्राप्त किया है। दोनो ही विद्यार्थियों का चयन नई दिल्ली में आयोजित होने वाली ऑल इंडिया थल सेना कैंप के लिए हुआ है जो सितंबर माह में आयोजित होगी।

READ ALSO : IND vs WI 4th T20I : टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल का शानदार अर्धशतक

Related Articles