Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर के करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में गुरुवार को आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर एक एजेंसी के माध्यम से टाटा मोटर्स में प्रशिक्षण एवं रोजगार के लिए कुल 45 विद्यार्थियों का चयन किया गया।
लिखित परीक्षा और साक्षात्कार की प्रक्रिया
प्लेसमेंट में शामिल होने के लिए 240 विद्यार्थियों ने निबंधन कराया था। इनमें से 100 विद्यार्थी उम्र 23 वर्ष से अधिक होने और इंटर पास न करने के कारण प्रारंभ में ही बाहर कर दिए गए। शेष 140 विद्यार्थियों ने लिखित परीक्षा दी, जिनमें से 78 का चयन साक्षात्कार के लिए हुआ।
साक्षात्कार शाम तक चला और 45 विद्यार्थियों को अंतिम रूप से चुना गया। इन्हें शुक्रवार सुबह 10 बजे टेल्को स्थित शिक्षा निकेतन के एनएमएस बिल्डिंग में आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाया गया है।
प्रशिक्षण और स्टाइपेंड की सुविधा
चयनित छात्र-छात्राओं को अर्का जैन यूनिवर्सिटी से मेकाट्रॉनिक्स में डिप्लोमा कोर्स कराया जाएगा, जिसका पूरा खर्च कंपनी वहन करेगी। प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को ₹12,700 का स्टाइपेंड, साथ ही बस, बीमा और कैंटीन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
प्राचार्य और प्लेसमेंट सेल ने दी शुभकामनाएं
पूरी परीक्षा प्रक्रिया क्वैस के एचआर मैनेजर सुमित दत्त की देखरेख में संपन्न हुई। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एके झा और प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज डॉ. विजय प्रकाश ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
READ ALSO: RANCHI NEWS: रांची नगर निगम ने शहर को व्यवस्थित बनाने के लिए कसी कमर, ये है तैयारी