Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर के करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज (LBSM College) में बुधवार को एकदिवसीय करियर काउंसलिंग एवं तनाव मुक्त परीक्षा विषय पर आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें इंटरमीडिएट (12वीं) के छात्र-छात्राओं को तनाव मुक्त परीक्षा के गुर सिखाए गए। कार्यशाला में कॉलेज के 756 छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
इंटर के बाद कई रोजगारपरक पाठ्यक्रम
कार्यशाला में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एके झा ने बच्चों को इंटरमीडिएट पास करने के बाद के विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नई परीक्षा नीति के तहत बदली हुई शैक्षणिक व्यवस्था में विद्यार्थियों के लिए ढेर सारे अवसर हैं। अभी दो महीने बाकी हैं। नियमित ध्ययन से परीक्षा परिणाम भी अच्छा आएगा और किसी भी प्रकार का तनाव नहीं होगा। उन्होंने कॉलेज में उपलब्ध बीबीए, बीसीए व अन्य पाठ्यक्रमों के संबंध में जानकारी दी। साथ ही रोबोटिक ड्रोन टेक्नोलॉजी, वाटर मैनेजमेंट, आईटी, साइबर सिक्योरिटी आदि पाठ्यक्रमों में पर्याप्त अवसर के बारे में बताया।
प्रतिदिन सुबह पांच मिनट ध्यान व ईश्वर को धन्यवाद करें
उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सुबह उठकर निश्चित रूप से कम से कम 5 मिनट ध्यान और अपना मस्तिष्क केंद्रित करें। ईश्वर को धन्यवाद दें और सब कुछ स्वीकार्य है के भाव से पठन-पाठन जारी रखें। इससे किसी प्रकार के तनाव की गुंजाइश नहीं रहेगी।
अपनी कमजोरियों को खुद दूर करें
छात्र-छात्राओं को क्वैस के एचआर प्रबंधक सुमित कुमार ने भी संबोधित किया। सुमित कुमार ने छात्र-छात्राओं को उपलब्ध अवसरों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वयं पर विश्वास कर उचित समय पर, उचित निर्णय लें। आप अपनी कमजोरी की एक लिस्ट बनाएं और कमजोरियों को दूर करने का प्रयास करें। जीवन में सफलता आपका चरण चूमेगी।
टाटा मोटर्स अप्रेंटिस के लिए 14 छात्रों का चयन
कार्यशाला के दौरान क्वैस के माध्यम से टाटा मोटर्स के लिए अप्रेंटिसशिप एवं रोजगार कार्यक्रम के तहत 14 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। एलबीएसएम कॉलेज की ओर से यहां से इंटर पास आउट या स्नातक के विभिन्न सेमेस्टर में पढ़ रहे या पढ़ाई छोड़ चुके 82 विद्यार्थियों को मैकाट्रॉनिक्स की ट्रेनिंग के लिए क्वैस योजना के तहत अवसर उपलब्ध कराया गया है।

