Home » Lecture Appointment: चार माह पहले लेक्चरर का जारी हुआ था रिजल्ट, पर विवि ने इतिहास‎ के 28 अभ्यर्थियों को नहीं कराया गया याेगदान

Lecture Appointment: चार माह पहले लेक्चरर का जारी हुआ था रिजल्ट, पर विवि ने इतिहास‎ के 28 अभ्यर्थियों को नहीं कराया गया याेगदान

by The Photon News Desk
Lecture Appointment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/ Lecture Appointment‎ ; झारखंड लोक सेवा आयोग ‎‎(जेपीएससी) द्वारा राज्य के ‎‎विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर ‎‎(लेक्चरर)के पद पर नियुक्ति के लिए ‎‎सात साल पहले 2018 में नियुक्ति ‎प्रक्रिया शुरू की गई थी, जो आज तक‎पूरी नहीं हुई है। इतना ही नहीं इतिहास ‎विषय का रिजल्ट जेपीएससी द्वारा चार ‎माह पहले घोषित किया गया था।

लेकिन उसमें चयनित अभ्यर्थियाें की नियुक्ति आज तक नहीं हो‎सकी है। इस कारण चयन होने के बाद ‎भी अभ्यर्थियों को ज्वाइंनिंग लेटर की ‎प्रतीक्षा है। चयनित ‎अभ्यर्थियों ने इस मामले में राज्यपाल ‎से हस्तक्षेप कर शीघ्र योगदान कराने ‎के लिए संबंधित विश्वविद्यालय को‎ निर्देश देने की मांग की है।‎ उनका कहना है कि सभी विवि शिक्षकाें की कमी का हवाला देकर शिक्षकाें के नियुक्ति की मांग कर रहे हैं। लेकिन जब हमारी नियुक्ति हाे गयी है ताे हमें ज्वाइन नहीं कराया जा रहा है।

Lecture Appointment : नवंबर में घाेषित हुआ था रिजल्ट, फरवरी में सिंडिकेट ने लगायी थी मुहर

मालूम हाे कि एक नवंबर ‎2023 को जेपीएससी द्वारा इतिहास ‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎विषय का रिजल्ट घोषित किया गया ‎था, जिसमें 28 अभ्यर्थी सफल हुए थे। ‎इसमें 17 अभ्यर्थी कोल्हान यूनिवर्सिटी‎ के लिए चयनित हुए हैं। वहीं शेष 11 ‎अभ्यर्थी नीलांबर-पितांबर यूनिवर्सिटी‎के चयनित हुए हैं। कोल्हान यूनिवर्सिटी ‎में पिछले वर्ष 19 दिसंबर को ही डॉक्यूमेंट ‎वेरिफिकेशन का कार्य पूरा कर लिया ‎गया थे।

वहीं दो फरवरी 2024 ‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎को सिंडिकेट की बैठक में चयनित ‎अभ्यर्थियों को नियुक्त करने से ‎संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान ‎कर दी गई। लेकिन आज तक ‎नियुक्ति नहीं हो सकी है।

जल्द कराया जाएगा याेगदान:

काेल्हान के रजिस्ट्रार कार्यालय की ओर से बताया गया कि यूनिवर्सिटी में इतिहास विषय के चयन अभ्यर्थियों के ‎डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है। रजिस्ट्रार डाॅ राजेंद्र भारती ने बताया कि दाे दिन पहले ही विवि काे नए प्रभारी कुलपति मिले हैं। ऐसे में एक सप्ताह के अंदर याेगदान के लिए ज्वाइनिंग लेटर जारी कर दिया जाएगा।

READ ALSO : मुख्यमंत्री ने पोटका व चाकुलिया में रखी डिग्री कालेज की आधारशिला

Related Articles