नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 1 जनवरी 2025 से यूपीआई (Unified Payments Interface) के एक अहम फीचर, UPI 123Pay की लिमिट को दोगुना कर दिया है। इस बदलाव का सीधा असर उन लाखों यूजर्स पर पड़ेगा, जो इंटरनेट की कमी के कारण डिजिटल पेमेंट के सामान्य तरीकों का इस्तेमाल नहीं कर पाते थे। अब, यूजर्स बिना इंटरनेट के भी यूपीआई के जरिए 10,000 रुपये तक का ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। पहले यह लिमिट केवल 5000 रुपये थी।
UPI 123Pay : बिना इंटरनेट पेमेंट की सुविधा
UPI 123Pay, एक ऐसी सुविधा है जो फीचर फोन और बिना इंटरनेट वाले यूजर्स के लिए खास तौर पर डिज़ाइन की गई थी। इसका उद्देश्य छोटे शहरों और गांवों में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देना है। मार्च 2022 में इसे शुरू किया गया था और अब इसके नियमों में बदलाव किया गया है।
बिना इंटरनेट के पेमेंट की सुविधा देने के कारण इसकी ट्रांजेक्शन लिमिट पहले बहुत कम थी। हालांकि, अब RBI के इस कदम से यह सीमा बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी गई है, जो एक बड़ी राहत है। अब ज्यादा राशि का लेन-देन भी बिना इंटरनेट के किया जा सकेगा, जिससे आम आदमी को डिजिटल लेन-देन में आसानी होगी।
UPI 123Pay में यूजर्स को कुल चार प्रकार के पेमेंट विकल्प मिलते हैं:
IVR (Interactive Voice Response) – इसमें यूजर्स को आईवीआर नंबरों के जरिए कॉल करना होता है। कॉल करने के बाद, दिए गए निर्देशों को फॉलो करके भुगतान पूरा किया जा सकता है।
Missed Calls – यूजर्स मिस्ड कॉल के जरिए भी यूपीआई ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।
OEM-embedded Apps – यह विकल्प ऐसे स्मार्ट फीचर फोन में उपलब्ध है, जिनमें पहले से यूपीआई सपोर्ट करने वाले ऐप्स इनबिल्ट होते हैं।
Sound-Based Technology – यह तकनीक साउंड वेव्स का इस्तेमाल करती है, जिससे बिना इंटरनेट के भी पेमेंट संभव हो पाता है।
इन सुविधाओं का लाभ विशेष रूप से उन यूजर्स को होगा, जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है या जो इंटरनेट की सुविधा का उपयोग नहीं कर पाते।
आधिकारिक तौर पर लागू हुआ नया नियम
RBI के इस बदलाव के बाद अब UPI 123Pay के जरिए ट्रांजेक्शन की सीमा 5000 रुपये से बढ़कर 10,000 रुपये हो गई है। यह नया नियम आज यानी 1 जनवरी 2025 से लागू हो चुका है। इससे करीब 4 करोड़ फीचर फोन यूजर्स को सुविधा मिल रही है, जो अब ज्यादा राशि का लेन-देन बिना इंटरनेट के कर सकेंगे।
UPI 123Pay का बढ़ता दायरा
भारत में डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए RBI और अन्य सरकारी संस्थाएं लगातार नए नियम और सुविधाएं जारी कर रही हैं। मार्च 2022 में शुरू हुआ UPI 123Pay फीचर अब तक कई छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में सफलता से काम कर रहा है। वहीं, इस प्रणाली का विस्तार अब अन्य देशों में भी हो चुका है। उदाहरण के लिए श्रीलंका समेत कई देशों में यूपीआई की शुरुआत हो चुकी है, जिससे वैश्विक स्तर पर भारत की डिजिटल पेमेंट प्रणाली की पहचान बन रही है।
फीचर फोन यूजर्स के लिए बड़ी राहत
भारत में करीब 4 करोड़ फीचर फोन यूजर्स हैं। पहले इन यूजर्स को सीमित राशि तक ही पेमेंट करने की अनुमति थी, लेकिन अब नई लिमिट के साथ यह सुविधा और भी उपयोगी हो गई है। फीचर फोन के जरिए यूपीआई ट्रांजेक्शन करने के लिए यूजर्स को बस एक कॉल करनी होती है और फिर दिए गए निर्देशों को फॉलो करके पेमेंट किया जा सकता है।
नया नियम : डिजिटल भारत की ओर एक कदम और!
इस कदम से न केवल यूपीआई के उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़ेगी, बल्कि यह भारत को डिजिटल लेन-देन में एक नई ऊंचाई पर ले जाएगा। UPI 123Pay की बढ़ी हुई लिमिट से न केवल शहरों, बल्कि दूरदराज के क्षेत्रों में भी लोग आसानी से डिजिटल पेमेंट कर पाएंगे। RBI का यह कदम डिजिटल भारत के निर्माण में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो सकता है।
Read Also- लखनऊ में दिल दहला देने वाली घटना: बेटे ने की मां और चार बहनों की हत्या