Home » हांगकांग में फुटबॉलर लियोनल मेसी के मैच नहीं खेलने पर चीन के लोग नाराज, फ्रेंडली मैच हुआ रद्द

हांगकांग में फुटबॉलर लियोनल मेसी के मैच नहीं खेलने पर चीन के लोग नाराज, फ्रेंडली मैच हुआ रद्द

by Rakesh Pandey
Lionel Messi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पोर्ट्स डेस्क : दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी (Lionel Messi) के हांगकांग में क्लब प्रदर्शनी मैच नहीं खेलने के कारण चीन में भारी नाराजगी देखी जा रही है। इसकी वजह से अगले महीने चीन में अर्जेंटीना से होने वाले फ्रेंडली फुटबॉल मैच को रद्द कर दिया गया। लियोनल मेसी की कप्तानी वाली फीफा फुटबॉल विश्व कप चैंपियन अर्जेंटीना की टीम ने अंतरराष्ट्रीय ब्रेक के दौरान 18 से 26 मार्च के बीच मैच खेलने वाली थी। हांगझाऊ में नाइजीरिया और बीजिंग में आइवरी कोस्ट के खिलाफ मुकाबला खेला जाना था।

बीजिंग फुटबॉल संघ ने क्या कहा

बीजिंग फुटबॉल संघ ने शनिवार को कहा कि वह मार्च में बीजिंग में आइवरी कोस्ट के खिलाफ अर्जेंटीना का फ्रेंडली मैच आयोजित नहीं करेगा। संघ ने स्थानीय मीडिया से कहा, ‘‘बीजिंग की इस समय वह मैच आयोजित कराने की योजना नहीं है, जिसमें लियोनल मेस्सी को हिस्सा लेना था।’’ वहीं, एक दिन पहले चीन के खेल अधिकारियों ने नाइजीरिया के खिलाफ अर्जेंटीना का प्रदर्शनी मैच रद्द कर दिया था।

चीन का दौरा करने वाले थे Lionel Messi

मेस्सी की कप्तानी में विश्व कप चैंपियन अर्जेंटीना को 18 से 26 मार्च तक अंतरराष्ट्रीय ब्रेक के दौरान चीन का दौरा करना था। बीजिंग में आइवरी कोस्ट और हांगझोऊ में नाइजीरिया के खिलाफ मैच होने थे। लेकिन, मेस्सी ने अपने इंटर मियामी क्लब के साथ दौरे पर हांगकांग में प्रशंसकों को नाराज कर दिया था। वह पिछले रविवार को ‘ग्रोइन’ चोट के कारण मैत्री मैच में नहीं खेले और बेंच पर बैठे रहे थे।

इससे खेल प्रेमी काफी नाराज हो गये थे। हांगझोऊ स्पोर्ट्स ब्यूरो ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर घोषणा की, “कारण सभी को पता है, हमें अधिकारियों से पता चला है कि परिस्थितियां मैच कराने के लिए सही नहीं हैं। इसलिए फैसला किया गया है कि मैच रद्द कर दिया जाएगा। “

अर्जेंटीना फुटबॉल संघ के अधिकारी ने एसोसिएटेड प्रेस से कहा कि वे मैच रद्द किए जाने से वाकिफ थे और नाइजीरिया से खेलने के लिए दूसरा स्थल देख रहे हैं। अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, “यह एक संवेदनशील मामला है। “

READ ALSO: हंगरी की पहली महिला राष्ट्रपति कैटलिन नोवाक ने दिया इस्तीफा, जानिए वजह

Related Articles