Home » यूपी से कार की बोनट में तस्करी कर ला रहे थे शराब, गोपालगंज में विधायक के देवर सहित दो गिरफ्तार

यूपी से कार की बोनट में तस्करी कर ला रहे थे शराब, गोपालगंज में विधायक के देवर सहित दो गिरफ्तार

by Rakesh Pandey
यूपी से कार की बोनट में तस्करी कर ला रहे थे शराब
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना। कहा जाता है कि पीने और पिलाने का कोई न कोई बहाना मिल ही जाता है। लेकिन क्या करें, बिहार में शराबबंदी है। जाहिर है पीने और पिलाने के साथ ही बेचने और खरीदने के लिए उपाय करने होंगे। किए भी जा रहे हैं। रसूख वाले भी इसमें शामिल हैं।

दूसरी ओर शराबबंदी कानून का अनुपालन कराने के लिए उत्पाद विभाग की टीम भी ऐसे लोगों की खोज-खबर रखती है। सबसे ज्यादा नजर बिहार के सीमावर्ती इलाकों में रहती है क्योंकि इन क्षेत्रों से राज्य में शराब का प्रवेश कराया जाता है और पैसे लेकर हलक तक पहुंचाया जाता है।

कार की बोनट के अंदर रखकर ला रहे थे शराब

उत्पाद विभाग की टीम ने बिहार के गोपालगंज में सदर विधायक कुसुम देवी के देवर अशोक सिंह सहित दो लोगों को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। कुसुम देवी भाजपा की विधायक हैं। उत्पाद विभाग की टीम की ओर से यह कार्रवाई नगर थाना के कररिया गांव में की गई। दरअसल, उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि क्रेटा कार में देशी शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर जब यादोपुर से गोपालगंज की तरफ आ रही क्रेटा कार को रोका गया।

पहली बार जांच की गई तो कार में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं बरामद हुआ। सूचना पक्की थी, इसलिए गहन जांच करते हुए जब कार के आगे जाकर टीम के सदस्यों ने बोनट खोला तो उसमें चार कार्टन देशी शराब रखा मिला।

विधायक के देवरकी गिरफ्तारी से मची हलचल

उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि शराब तस्करी के आरोप में ख्वाजेपुर के निवासी अशोक सिंह और इसी गांव के हरिकेश शाह की गिरफ्तारी की गई है। अधिकारी ने बताया कि जब्त की गई शराब का उत्पादन उत्तर प्रदेश में किया गया है। कार में रखकर इस शराब की तस्करी की जा रही थी। जैसे ही शराब की तस्करी के मामले में अशोक सिंह की गिरफ्तारी की सूचना फैली, वैसे ही गोपालगंज की राजनीति में हलचल तेज हो गई।

ऐसा इसलिए भी हुआ क्योंकि ख्वाजेपुर निवासी अशोक सिंह गोपालगंज भाजपा के दिवंगत विधायक व पूर्व मंत्री सुभाष सिंह के छोटे भाई हैं। वर्तमान में सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी भाजपा से गोपालगंज की सदर विधायक हैं। उनके देवर अशोक सिंह की गिरफ्तारी के बाद तरह-तरह की चर्चाओं का दौर जारी है।

मुखिया के पति भी हैं अशोक सिंह, पहले भी लिए गए थे हिरासत में

अशोक सिंह वर्तमान में ख्वाजेपुर पंचायत के मुखिया के पति भी हैं। बताया जाता है कि गोपालगंज के उत्पाद विभाग के द्वारा की गई इस कार्रवाई से जहां शराब की तस्करी करनेवालों में हड़कंप है, वहीं भाजपा के सदर विधायक के देवर का नाम आते ही तरह-तरह की चर्चा हो रही है। इसके पहले भी उनपर शराब की तस्करी का आरोप लग चुका है। गोपालगंज की सदर एसडीएम वर्षा सिंह ने भी शराब तस्करी के आरोप में अशोक सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी।

तब भी गिरफ्तारी को लेकर खूब हो-हल्ला मचा था। फिलहाल उत्पाद विभाग की टीम गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है। उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि जब्त की गई शराब और गिरफ्तार तस्करों की निशानदेही पर उनके संपर्कों की भी जांच की जाएगी।

READ ALSO : झारखंड में दिनदहाड़े हो रही लूट और डकैती की वारदात, एक वर्ष में 753 केस दर्ज

Related Articles