Home » Lohardaga Crime News : लोहरदगा में टांगी से छोटे भाई की हत्या कर आरोपी हुआ फरार

Lohardaga Crime News : लोहरदगा में टांगी से छोटे भाई की हत्या कर आरोपी हुआ फरार

Jharkhand News : दोनों भाइयों के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। एक माह पूर्व भी दोनों के बीच इसी मुद्दे को लेकर कहासुनी हुई थी।

by Rakesh Pandey
Lohardaga
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लोहरदगा: झारखंड के लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मसमानो गांव में शनिवार देर शाम बड़े भाई ने पैसों के विवाद में छोटे भाई की टांगी से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं।

Lohardaga Crime News : मृतक की पहचान, घटना का कारण

मृतक की पहचान बसंता उरांव (28) के रूप में हुई है, जो मसमानो गांव निवासी अंगा उरांव का पुत्र था। आरोपी डांगू उरांव मृतक का बड़ा भाई है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, दोनों भाइयों के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। एक माह पूर्व भी दोनों के बीच इसी मुद्दे को लेकर कहासुनी और झगड़ा हुआ था।

Lohardaga Crime News : हत्या की वारदात

डांगू उरांव ने नशे की हालत में अपने छोटे भाई बसंता पर टांगी से हमला किया, जिससे बसंता की मौके पर ही मौत हो गई। घटना मसमानो पंचायत भवन के पास की है, जहां पर इस भयावह वारदात को अंजाम दिया गया।

पुलिस की कार्रवाई


घटना की जानकारी मिलते ही भंडरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस के अनुसार, घटना के पीछे पारिवारिक विवाद मुख्य कारण है। आरोपी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

एसपी का बयान

लोहरदगा एसपी सादिक अनवर रिजवी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि यह पारिवारिक विवाद का मामला है। बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की हत्या कर दी है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

Read Also- Bokaro News : बोकारो इंडस्ट्रियल एरिया में बड़ा हादसा, ब्लास्ट फर्नेस विस्फोट में दो मजदूर झुलसे

Related Articles