Lohardaga (Jharkhand) : झारखंड की लोहरदगा पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी आपराधिक साजिश नाकाम हो गई। जिले के भंडरा थाना क्षेत्र स्थित चट्टी चौक के पास नरकोपी रोड मोड़ पर शुक्रवार की देर रात हथियार से लैस अपराधी किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे। जिले के एसपी सादिक अनवर रिजवी के निर्देश पर भंडरा थाना पुलिस ने छापेमारी की, तो अपराधी भागने लगे। पुलिस ने काफी दूर तक पीछा कर चार अपराधियों को धर दबोचा, जबकि एक अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। चारों के पास से पुलिस ने तीन देशी कट्टा और कारतूस बरामद किए हैं।

एसपी के निर्देश पर कार्रवाई
एसपी सादिक अनवर रिजवी ने शनिवार को गिरफ्त में आए चारों अपराधियों को मीडिया के सामने लाकर मामले की जानकारी दी। एसपी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि चट्टी चौक के पास बने शेड में हथियारबंद कुछ युवक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने तत्काल पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) समीर कुमार तिर्की को सूचना का सत्यापन कर छापेमारी का आदेश दिया। उसके बाद डीएसपी के नेतृत्व में लोहरदगा के इंस्पेक्टर और भंडरा थाना प्रभारी रविरंजन कुमार की टीम ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्र की घेराबंदी की।
चार धराए, एक फरार
पुलिस को देखते ही अपराधी भागने लगे, लेकिन पुलिस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए चार को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों में रांची जिले के नरकोपी थाना अंतर्गत गोके गांव का अनिल उरांव (29 वर्ष), अजय उरांव (26 वर्ष), बंसत उरांव उर्फ प्रिंस उरांव (25 वर्ष) और बेयासी सिसई गांव निवासी पंचम उरांव (30 वर्ष) शामिल है। एक अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
तीन आरोपियों के खिलाफ पहले से आपराधिक मामले
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार चार अपराधियों में तीन के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। ये सभी नरकोपी क्षेत्र के सक्रिय गिरोह से जुड़े रहे हैं, जो लोहरदगा और आसपास के जिलों में चोरी, लूट और अवैध हथियारबंदी की घटनाओं में संलिप्त रहे हैं। एसपी ने पूरी छापेमारी टीम की त्वरित कार्रवाई और अपराधियों की गिरफ्तारी पर प्रशंसा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पुलिस की सजगता और त्वरित एक्शन से एक बड़ी घटना टल गई।
एक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। एसपी ने कहा कि भंडरा थाना पुलिस की यह कार्रवाई न केवल एक संभावित अपराध को रोकने में सफल रही, बल्कि पुराने चोरी कांड का भी पर्दाफाश कर दिया। तीन देशी कट्टे, जिंदा कारतूस और चोरी के जेवर बरामद होने से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है और अपराध के नेटवर्क को तोड़ने के लिए लगातार अभियान चला रही है।
अपराधियों के पास से बरामद हथियार
भंडरा थाना पुलिस की गिरफ्त में आए चारों अपराधियों की तलाशी ली गई। इस दौरान उनके पास से तीन देशी कट्टा, तीन गोली और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए। इसमें अनिल उरांव के पास से सिल्वर रंग का लोहे का देशी कट्टा और दो कारतूस, अजय उरांव के पास से जंग लगा देशी कट्टा और पंचम उरांव के पास से एक देशी कट्टा और एक गोली मिली। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ भंडरा थाना में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में लोहरदगा जेल भेज दिया है।