Home » Lohardaga News : लोहरदगा के नवाटोली में दुकान से गांजा के साथ दुकानदार गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

Lohardaga News : लोहरदगा के नवाटोली में दुकान से गांजा के साथ दुकानदार गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

by Anand Mishra
Lohardaga Ganja Shopkeeper Arrested
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Lohardaga (Jharkhand) : झारखंड के लोहरदगा जिला के कुडू थाना क्षेत्र में नावाटोली चौक के एक दुकान में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध गांजा की बिक्री करते हुए एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे लोहरदगा जेल भेज दिया है।

नवाटोली में दुकान की जांच

जानकारी के अनुसार एसपी सादिक अनवर रिजवी को सूचना मिली थी कि कुडू थाना क्षेत्र में गांजा की अवैध बिक्री की जा रही है। एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी अजीत कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। सोमवार को देर शाम लगभग आठ बजे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO), कुडू के अंचलाधिकारी (CO) और थाना प्रभारी के नेतृत्व में नावाटोली चौक स्थित सूरज कुमार साहू की दुकान की जांच की गई।

28 पुड़िया गांजा जब्त

इस क्रम में दुकान से 28 पुड़िया अवैध गांजा बरामद किया गया। अवैध गांजा के संबंध में पूछने पर सूरज कुमार साहू ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद एसडीपीओ और सीओ के समक्ष 28 पुड़िया गांजा जब्त कर नावाटोली निवासी आरोपी सूरज कुमार साहू को गिरफ्तार किया है।

एफआईआर दर्ज, पुलिस ने भेजा गया जेल

आरोपी के खिलाफ कुडू थाना मे एनडीपीएस (NDPS) के तहत प्राथमिकी (F.I.R.) दर्ज किया है। इसके साथ लोहरदगा जेल भेज दिया है। अवैध गांजा पकड़ने और छापेमारी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुड़ू थाना प्रभारी अजीत कुमार, किशोर कुमार दास तथा पुलिस जवान शामिल थे।

Related Articles

Leave a Comment