Lohardaga (Jharkhand) : झारखंड की लोहरदगा पुलिस ने स्थानीय बीएस कॉलेज के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के पास से पुलिस ने 11 पुड़िया ब्राउन शुगर एवं एक मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए आरोपी को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया है।
एसपी को लगातार मिल रही थी सूचना
यह जानकारी लोहरदगा की अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) श्रद्धा केरकेट्टा ने दी। उन्होंने बताया कि जिले के पुलिस अधीक्षक (SP)को लगातार सूचना मिल रही थी कि लोहरदगा थाना के शहरी क्षेत्र के आसपास कुछ व्यक्ति अवैध रूप से ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री कर रहे हैं। इसी क्रम में बीती शाम भी इसी तरह की सूचना मिली।
पुलिस ने युवक को खदेड़ कर दबोचा
इसके सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए लोहरदगा एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। रात करीब 9:35 बजे छापामारी दल ने सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बीएस कॉलेज मोड़ पर छापामारी की। छापामारी के कम में एक युवक की गतिविधि संदिग्ध नजर आ रही थी। पुलिस को देखकर वह भागने लगा। तब पुलिस ने खदेड़ कर उसे धर-दबोचा। उस व्यक्ति ने पुलिस को अपना नाम जितन गोस्वामी उर्फ सेट्ठी एवं पुराना शुक बाजार पार्क निवासी बताया।
निकट भविष्य में और भी गिरफ्तारी संभव
तलाशी के कम में उसके पास से 11 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया, जिसका कुल वजन करीब 2.50 ग्राम पाया गया। पूछताछ के कम में उसने अपने अनेक साथियों एवं स्रोत के बारे में प्रारंभिक जानकारी दी। इस संबंध में पुलिस जाच कर रही है। पुलिस की ओर से बताया गया है कि निकट भविष्य में और भी गिरफ्तारियां एवं बरामदगी संभव है। इस संदर्भ में लोहरदगा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।