Home » Lohardaga Ganja Seized : लोहरदगा में कार से सात लाख रुपये का गांजा बरामद, दो हिरासत में

Lohardaga Ganja Seized : लोहरदगा में कार से सात लाख रुपये का गांजा बरामद, दो हिरासत में

Jharkhand News Hindi: ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले के बेलपहाड़ से एक कार भारी मात्रा में गांजा लोड कर बिहार जा रहा था।

by Geetanjali Adhikari
Lohardaga Ganja Seized
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Lohardaga (Jharkhand) : झारखंड के लोहरदगा जिले की कुडू थाना पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी के निर्देश पर शनिवार को कुडू थाना क्षेत्र के शंखनदी – लुकुईया भाया बड़की चांपी मुख्य पथ पर मरकट के समीप से स्थानीय पुलिस ने लगभग सात लाख रुपये का गांजा बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने वाहन के चालक और एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

एस्कॉर्ट कर रहा वाहन भाग निकला

सूचना के आधार पर उक्त मार्ग पर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। इसकी भनक पाकर गांजा लदी कार को एस्कॉर्ट कर रहा वाहन भागने में सफल रहा। बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी को सूचना मिली थी कि ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले के बेल पहाड से एक कार (बीआर 11 जेड 3556) भारी मात्रा में गांजा लोड कर बिहार जा रहा है।

गुप्त सूचना पर चलाया गया जांच अभियान

एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बड़की चांपी चौक के समीप शनिवार की सुबह से वाहन जांच अभियान शुरू किया। लगभग 9 बजे एक कार लोहरदगा की तरफ से तेज रफ्तार से आती नजर आई। पुलिस को देखते ही कार चालक वाहन की गति तेज करते हुए चंदवा की तरफ भागने लगा।

पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा

पुलिस ने पीछा करना शुरू किया तो बड़की चांपी चौक से लगभग दो किलोमीटर दूर मरकट के समीप कार चालक का संतुलन बिगड़ गया। कार सड़क से नीचे जंगल में प्रवेश कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में सवार दो युवकों को कब्जे में ले लिया। पुलिस कार को बड़की चांपी पिकेट लेकर पहुंची। वहां तलाशी के दौरान 42 पैकेट में लगभग 160 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है।

दंडाधिकारी की उपस्थिति में कराया गया वजन

सूचना के बाद दंडाधिकारी सह सीओ संतोष उरांव घटनास्थल पर पहुंचे और बरामद गांजा का वजन कराया। बरामद गांजा की कीमत लगभग सात लाख रुपए बताई जा रही है। मामले की सूचना के बाद वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उसके बाद अग्रेतर कार्रवाई की गई।

Read Also: Ghatsila Assembly by-election: भाजपा की चुनावी सभा में भक्ति रस घोल गया लंगूर, इस नेता को लगाया गले, लोगों ने कहा…

Related Articles

Leave a Comment