Lohardaga(Jharkhand): झारखंड के लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के कुड़ू बटम टोली में बुधवार को एक हृदयविदारक घटना घटी। यहां असलम अंसारी के युवा पुत्र परवेज अंसारी की मौत बिजली के करंट लगने से हो गई। बताया जाता है कि परवेज, जो कि दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था, बुधवार को काम नहीं मिलने के कारण कुड़ू-लोहरदगा मुख्य मार्ग पर स्थित जीमा पेट्रोल पंप के पास एक पेड़ पर आम तोड़ने गया था।
पेड़ की डाली छू गई 11 हजार वोल्ट का तार
आम तोड़ने के दौरान दुर्भाग्यवश पेड़ की एक डाली पास से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के खतरनाक तार के संपर्क में आ गई। इससे परवेज को एक जोरदार बिजली का झटका लगा और उसका हाथ डाली से छूट गया, जिससे वह सीधे बिजली के तार के संपर्क में आ गया। करंट इतना शक्तिशाली था कि परवेज तार से चिपकते ही एक तेज आवाज के साथ पेड़ से नीचे सड़क पर गिर पड़ा और बुरी तरह घायल हो गया।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ा दम
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण तुरंत परवेज की मदद के लिए दौड़े और उसे आनन-फानन में इलाज के लिए कुड़ू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया गया। लेकिन, वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। परवेज की मौत की खबर जैसे ही गांव में फैली, भारी संख्या में लोग सीएचसी पर जमा हो गए। मौके पर पहुंचे परवेज के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था, जिससे पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल छा गया। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया। ग्रामीणों ने इस दुखद घटना के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए मुआवजे की मांग की है। पुलिस फिलहाल मामले की गहन जांच कर रही है।