बेरमो : झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र बरवाबेड़ा तीन पुलवा के समीप सीसीएल (सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड) का शव संदिग्ध हालात में रेलवे लाइन पर मिला। बताया जाता है कि बरकाकाना-गोमो रेलखंड पर जारंगडीह और बोकारो थर्मल के बीच पोल संख्या 39/32 रेलवे लाइन में स्वांग गोविंदपुर फेज टू खुली खदान परियोजना कार्यालय में कार्यरत 32 वर्षीय सीसीएल कर्मी राकेश कुमार चौहान का शव पाया गया, जिसके सिर और हाथ कटे हुए थे।
लोगों ने इसकी सूचना बोकारो थर्मल थाना सहित गोमिया के आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) को दी। सूचना मिलते ही बोकारो थर्मल थाना के दरोगा कृष्णा उरांव, सहायक अवर निरीक्षक बैजून मरांडी व आरपीएफ गोमिया के विकास कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरा कर शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया गया।
सूत्रों के अनुसार, मृतक राकेश कुमार चौहान व उसकी पत्नी किरण देवी में शुक्रवार की रात को विवाद हुआ था, जिसकी जानकारी कथारा ओपी पुलिस को मिली थी। उसके बाद शनिवार की सुबह लाश मिल गई। इस संबंध में बोकारो थर्मल थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव ने बताया कि घटना रेलवे पटरी पर घटी है, लेकिन कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना पूरी तरह से स्पष्ट हो सकेगा।


