नई दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही के पहले ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। उनका विरोध बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर था। विपक्षी सांसदों का आरोप था कि आंबेडकर का अपमान किया गया है, जिसे लेकर उन्होंने नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया।

इस हंगामे के बीच लोकसभा के स्पीकर, ओम बिड़ला ने सांसदों से शांति बनाए रखने की अपील की और उन्हें अपनी-अपनी सीटों पर लौटने को कहा। इसके बाद, सदन में राष्ट्रगीत बजाने की घोषणा की गई। राष्ट्रगीत के बाद लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।
इस घटनाक्रम ने संसद के शीतकालीन सत्र के समापन के समय बीजेपी और कांग्रेस के बीच तीखी राजनीति को और भी उभार दिया।

