Home » लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र बंगाल में 1 मार्च से 100 कंपनी सेंट्रल फोर्स रहेगी तैनात

लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र बंगाल में 1 मार्च से 100 कंपनी सेंट्रल फोर्स रहेगी तैनात

by Rakesh Pandey
Lok Sabha Election 2024
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

 

पॉलिटिकल डेस्क। Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र पश्चिम बंगाल में 1 मार्च से 100 कंपनी सेंट्रल फोर्स की तैनाती की जाएगी। यह जानकारी चुनाव आयोग ने 22 फरवरी 2024 को दी। आयोग ने कहा कि यह कदम राज्य में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। 1 मार्च से 100 कंपनी सेंट्रल फोर्स की तैनाती के बाद 7 मार्च को 50 कंपनी फोर्स और आएगी। इस तरह से मार्च के पहले सप्ताह में 150 कंपनी केंद्रीय बल के जवान बंगाल पहुंच जाएंगे। दरअसल, यह फोर्स कैसे काम करने वाली है और किसके अधिकार में काम करेगी, इस बारे में चुनाव आयोग ने अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा है।

Lok Sabha Election 2024 – 7 चरणों में 27 मार्च से 19 अप्रैल तक मतदान

केंद्र सरकार ने चुनाव आयोग के अनुरोध पर केंद्रीय गृह मंत्रालय को सेंट्रल फोर्स की तैनाती करने का निर्देश दिया है। पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 7 चरणों में 27 मार्च से 19 अप्रैल तक होगा। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है। राज्य में राजनीतिक हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं।

Lok Sabha Election 2024 – मतदान केंद्रों की सुरक्षा व दलों की गतिविधियों पर रहेगी नजर

चुनाव आयोग ने कहा है कि सेंट्रल फोर्स की तैनाती से राज्य में शांतिपूर्ण चुनाव कराने में मदद मिलेगी। सेंट्रल फोर्स में सीआरपीएफ, बीएसएफ, एसएसबी और आईटीबीपी के जवान शामिल होंगे। सेंट्रल फोर्स के जवान मतदान केंद्रों की सुरक्षा करेंगे और राजनीतिक दलों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे।

Lok Sabha Election 2024 – चुनाव आयोग ने कहा-राजनीतिक हिंसा के खिलाफ हो सख्ती

चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को राजनीतिक हिंसा पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया है। आयोग ने कहा है कि राज्य सरकार को सभी राजनीतिक दलों के साथ समान व्यवहार करना चाहिए। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

 

 

 

 

 

READ ALSO:

आप और कांग्रेस में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला फाइनल, जानिए कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

Related Articles