पॉलिटिकल डेस्क, नई दिल्ली : संसद में हुई सुरक्षा चूक मामले में अबतक विपक्षी दलों का विरोध प्रदर्शन जारी है। स्पीकर के लाख मना करने के बावजूद हंगामा करने पर विपक्षी दल के सांसदों पर कार्रवाई हो रही है (Lok Sabha Suspended MPs)। सोमवार को 33 विपक्षी सांसदों को लोकसभा से निलंबित किया जा चुका है। हंगामे के कारण लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को भी निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि इनमें से ज्यादातर सांसदों को पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित किया गया है।
पोडियम पर चढ़कर नारेबाजी करने का आरोप
पार्लियामेंट की कार्यवाही बाधित करने के लिए विपक्ष के कुल 33 सांसदों को आज यानी 18 दिसंबर को निलंबित किया गया। इनमें 30 सांसदों को शीतकालीन सेशन के लिए निलंबित किया गया, जबकि तीन सांसद जयकुमार, अब्दुल खालिक और विजय वसंत को विशेषाधिकार कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद सस्पेंड किया गया है। इन सांसदों पर लोकसभा स्पीकर के पोडियम पर चढ़कर नारेबाजी करने का आरोप है।
Lok Sabha Suspended MPs: जानें कौन हैं वो 33 सांसद
निलंबित होने वाले सांसदों में कल्याण बनर्जी, ए राजा, दया निधि मारन, अपूर्वा पोद्दार, प्रसून बनर्जी, मोहम्मद वसीर, गणेश सेलवम, सीएन अन्नादुरै, अधीर रंजन चौधरी, डॉ. टी. सुमति (ए) थमिजाची थंगापांडियन, के नवास कने, एनके प्रेमाचंद्रन, शताब्दी रॉय, सौगत रॉय, कौशलेंद्र कुमार, एनटो एंटनी, एसएस पलनामनिक्कम, प्रतिमा मंडल, काकोली घोष, के मुरलीधरन, सुनील कुमार मंडल, एसआर लिंगम, सुरेश कोडिकुन्नील, डॉ अमर सिंह, टीआर बालू, तिरुवरुस्कर, विजय वसंत, गौरव गोगोई, राजमोहन उन्नीथन, डॉ. के जयकुमार, डॉ. के वीरास्वामी, असिथ कुमार मल, अब्दुल खालिक शामिल हैं।
(Lok Sabha Suspended MPs) इससे पहले भी लोकसभा से विपक्ष के 13 सांसदों को शीतकालीन सत्र के बचे हुए दिनों के लिए निलंबित किया गया था। इसमें कांग्रेस के टीएन प्रतापन, हिबी इडेन, जोतिमणि, रम्या हरिदास, डीन कुरियाकोस, वीके श्रीकंदन, बेनी बेहनन, मोहम्मद जावेद और मणिकोम टैगोर शामिल हैं। वहीं, डीएमके के कनिमोई, माकपा केएस वेकटेशन और भाकपा केके सु्ब्बारायण शामिल हैं।
ट्विटर पर नेताओं का बयान
सांसदों के निलंबन पर विपक्ष भी आक्रामक हो गया है। तृणमूल कांग्रेस ने तंज कसते हुए सोशल मीडिया X पर लिखा कि लोकसभा से सांसदों के निलंबन के बाद हम मान सकते हैं कि बीजेपी और गृहमंत्री अमित शाह कंफर्ट जोन में रह रहे हैं। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने लिखा कि सरकार से जवाबदेही की मांग करने पर इतने सारे सांसदों को निलंबित होते देखना चौंकाने वाला है। (Lok Sabha Suspended MPs)
सरकार अत्याचार कर रही: अधीर रंजन
#WATCH | On his suspension from the Lok Sabha, Leader of Congress in Lok Sabha Adhir Ranjan Chowdhury says, “All leaders, including me, have been suspended. We have been demanding for days to reinstate our MPs who were suspended earlier and that the Home Minister come to the… pic.twitter.com/y19hCUY7iG
— ANI (@ANI) December 18, 2023
लोकसभा से अपने निलंबन पर लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मेरे समेत सभी नेताओं को निलंबित कर दिया गया है। हम कई दिनों से मांग कर रहे हैं कि हमारे जिन सांसदों को पहले निलंबित किया गया था, उन्हें बहाल किया जाए और गृह मंत्री सदन में आकर बयान दें। अधीर ने कहा कि गृह मंत्री रोजाना टीवी पर बयान देते हैं। संसद की सुरक्षा के लिए सरकार क्या कर रही है, इस पर वो थोड़ा संसद में भी बोल सकते हैं। आज सरकार का अत्याचार चरम पर पहुंच गया है। हम सिर्फ चर्चा चाहते थे।
राज्यसभा से भी 45 सांसद निलंबित
राज्यसभा में हंगामा कर रहे विपक्ष के 45 सांसदों को चेयरमैन द्वारा निलंबित कर दिया गया है। (Lok Sabha Suspended MPs) कांग्रेस के नेता जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला और केसी वेणुगोपाल सहित कई राज्यसभा सांसदों को संसद के शेष शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही राज्यसभा कल 19 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
READ ALSO: अफवाह या हकीकत : दाऊद इब्राहिम की मौत खबरें वायरल, जानिए क्या है सच्चाई