Home » रवि किशन की कोर्टरूम ड्रामा पर आधारित वेब सीरीज Maamla Legal Hai का ट्रेलर रिलीज

रवि किशन की कोर्टरूम ड्रामा पर आधारित वेब सीरीज Maamla Legal Hai का ट्रेलर रिलीज

by Rakesh Pandey
Maamla Legal Hai
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

 

एंटरटेनमेंट डेस्क। Maamla Legal Hai Trailer Launch: रवि किशन के फैंस के लिए खुशखबरी! उनकी आगामी कोर्टरूम ड्रामा वेब सीरीज Maamla Legal Hai का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसने दर्शकों को उत्साहित कर दिया है। यह अनोखी सीरीज आपको पटपड़गंज जिला न्यायालय की अफरा-तफरी भरी काल्पनिक दुनिया में ले जाएगी, जहां हंसी के ठहाके लगाने के साथ-साथ पेचीदा मुकदमों को सुलझाया जाएगा।

Maamla Legal Hai: अनोखी वकीलों की टोली, अनोखे मामले!

जाने माने अभिनेता रवि किशन जल्द ही वेब सीरीज Maamla Legal Hai से एक्टिंग की दुनिया में कमबैक करते हुए नजर आएंगे। बता दें कि ट्रेलर में रवि किशन को चालाक वकील वीडी त्यागी के रूप में दिखाया गया है, जो कानून को अपने अनोखे तरीके से मोड़ता है। उनके साथ हार्वर्ड एजुकेटेड अनाया श्रॉफ (नायला ग्रेवाल) एक नई वकील के रूप में शामिल होती हैं, जो न्याय पाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

मनोरंजन से भरपूर ड्रामा

वहीं सुजाता नेगी (निधि बिष्ट) ऐसी वकील की भूमिका में है जिसने अभी तक कोर्ट में कोई भी केस नहीं लड़ा है लेकिन उनके पास अपना एयर-कंडीशन वाला चैंबर जरूर है! इन सबका साथ देता है कोर्ट का मैनेजर विश्वास पाण्डे (अनंत वी जोशी), जो खुद को “डोना पॉल्सन” की उपाधि देता है। ट्रेलर में दिखाए गए कुछ मामलों से साफ पता चलता है कि यह सीरीज हल्की-फुल्की मनोरंजन के साथ ही कुछ गंभीर विषयों को भी छूएगी। एक मामले में तो एक बंदर चोरी का आरोपी है! हंसी का तड़का लगाते हुए ट्रेलर दर्शकों को यह सोचने पर मजबूर कर देता है कि क्या सचमुच “मामला लीगल है?”

Maamla Legal Hai: रिलीज डेट और मेकर्स की उम्मीदें

यह सीरीज 1 मार्च, 2024 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। निर्देशक राहुल पांडे द्वारा निर्देशित और समीर सक्सेना द्वारा लिखित “मामला लीगल है” को पॉशम पा पिक्चर्स निर्मित कर रहा है। रवि किशन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि यह उनके लिए पहली बार वकील की भूमिका निभाना रोमांचक अनुभव था। वहीं मेकर्स को उम्मीद है कि यह सीरीज दर्शकों का दिल जीत लेगी और कोर्टरूम ड्रामा को एक नया आयाम देगी।

तो क्या आप तैयार हैं पटपड़गंज जिला न्यायालय के अनोखे माहौल में कदम रखने के लिए? रवि किशन और उनकी वकीलों की टोली के साथ हंसी का ठहाका लगाने के लिए 1 मार्च का इंतजार कीजिए।

 

 

 

READ ALSO:

Suhani Bhatnagar : ‘दंगल’फिल्म की चाइल्ड आर्टिस्ट सुहानी भटनागर का 19 वर्ष की उम्र में निधन

Related Articles