रांची : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित हो रहे दिव्य महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। इस बीच, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी बुधवार को प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। बाबूलाल मरांडी ने इस अवसर पर कहा कि महाकुंभ एक ऐसा आयोजन है जिसमें लोग जाति और धर्म से ऊपर उठकर पवित्र संगम में डुबकी लगा रहे हैं।
आस्था और श्रद्धा का संगम
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि महाकुंभ में सबसे अधिक संख्या में युवा श्रद्धालु आकर संगम में डुबकी लगा रहे हैं, जो बहुत सुखद है। यह वातावरण भव्य और दिव्य है, जिसमें श्रद्धालुओं की आस्था और संत महात्माओं के दर्शन की महिमा अद्वितीय है। उन्होंने इस अवसर पर झारखंड वासियों के लिए मंगल कामना भी की।
सोशल मीडिया पर भी साझा किया अनुभव
इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने अनुभव साझा किए और लिखा, “आज प्रयागराज के पवित्र महाकुंभ में त्रिवेणी संगम तट पर पुण्य स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मां गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में डुबकी लगाकर अपार आध्यात्मिक शांति और ऊर्जा की अनुभूति हुई। महाकुंभ का यह दिव्य वातावरण, संत महात्माओं के दर्शन और श्रद्धालुओं की आस्था वास्तव में अद्भुत और अलौकिक है। गंगा मईया से सबके कल्याण की मंगलकामना करता हूं।”