प्रयागराज : प्रयागराज में महाकुंभ नगर मेले के सेक्टर 23 में रविवार की रात को एक दुकान में आग लग गई। यह दुकान अरैल मेन रोड के पीछे स्थित महाराज भोग प्रसादम में बाबा टी स्टॉल थी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। हालांकि, आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।
एक दिन में आग की दूसरी घटना
रविवार को ही इससे पहले सेक्टर 19 में एक कल्पवासी के तंबू में आग लगने की घटना हुई थी। यह आग गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण लगी। दमकल विभाग ने 10 मिनट के भीतर आग को बुझा लिया। इस घटना में किसी के झुलसने की खबर नहीं है।
सात फरवरी को भी लगी थी आग
महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 में सात फरवरी को भी आग लगने की घटना हुई थी। यह आग इस्कॉन के शिविर में लगी थी। समय पर आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़े नुकसान से बचा जा सका।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
30 जनवरी को महाकुंभ नगर के पास छतनाग गांव में बने अवैध टेंट सिटी “जस्ट ए शिविर” में आग लगी थी। इस घटना में 15 लग्जरी कॉटेज जलकर खाक हो गए थे। शॉर्ट सर्किट को आग का कारण बताया गया।19 जनवरी को सेक्टर 19 में गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में आग लगी थी। इस घटना में बांस-फूस से बने कॉटेज जलकर राख हो गए थे, और तंबू में रखे एलपीजी सिलेंडर धमाके के साथ फट गए थे। हालांकि, गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। महाकुंभ में बार-बार हो रही आग लगने की इन घटनाओं से मेले में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
Read also – Mahakumbh 2025: किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी पर जानलेवा हमला, महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण पर गंभीर आरोप