मुंबईः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के सालों बाद उस पर सवाल खड़े किए है। फडणवीस का कहना है कि राहुल गांधी की अगुवाई वाली यात्रा में ‘अर्बन नक्सल’ संगठन भी शामिल थे। फडणवीस का दावा है कि इन संगठनों ने बीजेपी की नेतृत्व वाली सरकारों को अस्थिर करने की साजिश करने के लिए नेपाल में बैठकें की थी।
मुंबई में अशांति फैलाने के लिए विदेशी फंडिंग
महाराष्ट्र की विधानसभा में भाषण देते हुए फडणवीस ने कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुंबई में अशांति फैलाने के लिए 15 नवंबर को काठमांडू में बैठक आयोजित की गई थी। इस बाबत आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने टेरर फंडिंग के इस्तेमाल की जांच भी शुरू कर दी है, जिसमें विदेशी हस्तक्षेप के सबूत पाए गए हैं।
महाराष्ट्र में आतंक फैलाने के लिए नेपाल में हुई थी बैठक
देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में कहा कि 15 नवंबर को काठमांडू में एक बैठक हुई। जिसमें भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लेने वाले कुछ संगठनों ने भाग लिया और इस बैठक में ईवीएम का विरोध करने और महाराष्ट्र सहित बीजेपी शासित राज्यों में बैलेट पेपर से चुनाव कराने संबंधी मुद्दों पर चर्चा की।
भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लेने वाले संगठनों में से 40 नक्सली संगठन
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए समर्थन जुटाने की मंशा से देशभर में पदयात्रा की थी। इसी यात्रा के संबंध में फडणवीस ने दावा किया है कि राहुल गांधी की यात्रा में हिस्सा लेने वाले 180 संगठनों में से 40 को, NCP सरकार के दौरान पू्र्व गृह मंत्री आरआर पाटिल ने नक्सली संगठनों के फ्रंटल संगठन के तौर पर नामित किया था।
मनमोहन सरकार ने भी इन संगठनों का किया था जिक्र
उनका कहना है कि जब भी इस तरह की संगठनों को गैर-कानूनी गतिविधि चलाए जाने के कारण बैन कर दिया जाता है, तो वे डमी संगठन बना लेते हैं। जिससे उनका कामकाज पूर्व विर्धारित चलता रहे। इन संगठनों को फ्रंटल संगठन माना जाता है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल का हवाला देते हुए महाराष्ट्र के सीएम ने कहा कि मनमोहन सिंह सरकार ने 18 फरवरी 2014 को लोकसभा में 72 फ्रंटल संगठनों का जिक्र किया था। उनमें से 7 भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा थे। इन संगठनों ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महा विकास अघाड़ी के लिए प्रचार किया था।
महाराष्ट्र सरकार ने शुरू की अर्बन नक्सलिज्म से लड़ने की कवायद
फडणवीस के मुताबिक उनके दावों को साबित करने के लिए सबूत भी मौजूद है। विधानसभा में फडणवीस ने कहा कि भारतीय चुनावों में विदेशी हस्तक्षेप के सबूत हैं। विपक्ष अपने कंधों का इस्तेमाल किसी और को करने दे रहा है। फडणवीस का यह दावा ऐसे समय में आया है, जब सरकार ने ‘अर्बन नक्सलिज्म’ से निपटने के लिए विधानसभा में महाराष्ट्र स्पेशल पब्लिक सिक्योरिटी एक्ट, 2024 पेश किया है। इस कानून में शहरों में बढ़ते नक्सलवाद से निपटने के लिए कदम उठाने का प्रस्ताव है।