Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र में चुनाव होने वाले हैं। सभी पार्टियां अपने -अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही हैं। कुछ मतभेद, कुछ दल-बदल और कुछ भीतरी अनबन के साथ चुनाव की तैयारी में जुटे हैं। उम्मीदवारों द्वारा नामांकन किए जाने के साथ-साथ कुछ बातें स्पष्ट होती जा रही हैं और वो है उम्मीदवारों की संपत्ति और उनके खिलाफ चल रहे आपराधिक मामले।
कइयों के खिलाफ संगीन अपराध
महाराष्ट्र विधानसभा के 60 प्रतिशत यानी 164 विधायकों के खिलाफ क्रिमिनल केस चल रहे हैं और इनमें से 39 प्रतिशत यानि 106 विधायकों के खिलाफ संगीन जुर्म के मामले हैं। संगीन जुर्म से तात्पर्य हत्या, हत्या की कोशिश, किडनैपिंग और महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे मामले शामिल हैं।
ADR ने जारी की रिपोर्ट
ये आंकड़े चुनाव की निगरानी करने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और महाराष्ट्र इलेक्शन वॉच द्वारा जारी किए गए हैं। ये आंकड़े महाराष्ट्र विधानसभा के 288 विधायकों में से 272 के आपराधिक, वित्तीय और अन्य बैकग्राउंड के विश्लेषण के बाद सार्वजनिक किए गए है
बीजेपी से लेकर शिवसेना तक सब दागी
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 288 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होना है। एडीआर द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 10 विधायकों पर हत्या की कोशिश और 12 पर महिलाओं के खिलाफ अपराध के आरोप तय किए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के 103 में से 62 विधायक, एनसीपी (अजीत पवार) के 40 में से 25 विधायक, शिवसेना (शिंदे) के 38 में से 22 विधायक, कांग्रेस के 37 में से 20 विधायक, शिवसेना (ठाकरे) के 16 में से 9 विधायक, एनसीपी (शरद पवार) के 12 में से 6 विधायक और स्वतंत्र विधायकों के 12 में से 9 ने स्वयं अपने नामांकन के दौरान एफिडेविट में स्पष्ट किया है।
विधायकों द्वारा दिए गए एफिडेविट में बीजेपी के 38, एनसीपी के 14, शिवसेना (शिंदे) के 18, कांग्रेस के 11, शिवसेना (ठाकरे) के 7, नेशनल कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के 3 और निर्दलीय विधायकों में 7 ने अपने हलफनामे में अपने ऊपर गंभीर मामले होने की जानकारी दी है।
252 विधायक हैं करोड़पति
272 मौजूदा विधायकों के विश्लेषण के आधार पर जारी किए गए विवरण में बताया गया है कि 93 प्रतिशत यानि 252 विधायक करोड़पति हैं। बीजेपी के 103 में से 98 विधायक, एनसीपी (अजीत पवार) के 40 में से 36 विधायक, शिवसेना (शिंदे) के 35 विधायक, कांग्रेस के 35 विधायक, शिवसेना (ठाकरे) के 15 विधायक, एनसीपी (शरद पवार) के 11 विधायक और 11 निर्दलीय विधायक 1 करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं।
बीजेपी के MLA है सबसे अमीर
घाटकोपर से बीजेपी के विधायक पराग शाह 500 करोड़ की अकूत संपत्ति के साथ इन सबमें सबसे अमीर हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर मालाबार हिल्स के बीजेपी विधायक मंगल प्रभात लोधा 441 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं और कांग्रेस के संजय चंद्रकांत जगताप के पास 245 करोड़ की संपत्ति है।
Read Also: Maharashtra Election 2024 : शिवसेना ने जारी की पहली लिस्ट, परिवारवाद से लेकर निर्दलीय तक शामिल