महाराष्ट्र : नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी फंडिंग और साजिश के एक मामले को लेकर शनिवार को पूरे देशभर में छापेमारी शुरू की है। यह अभियान कुल 5 राज्यों में 22 स्थानों पर चल रहा है। यह कार्रवाई RC-13/24/NIA/DLI के तहत की जा रही है, जिसमें आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के नेटवर्क को निशाना बनाया जा रहा है।
आधिकारिक सूत्रों से पता चला है कि महाराष्ट्र के अलावा एनआईए ने जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, असम और दिल्ली में भी छापेमारी की है। इस संयुक्त ऑपरेशन में चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। यह कार्रवाई देशभर में आतंकी नेटवर्क को खत्म करने के लिए चलाए जा रहे व्यापक अभियान का हिस्सा है। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि जांच और दस्तावेजीकरण अभी भी जारी है।
किन स्थानों पर हो रही है छापेमारी
महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों जैसे छत्रपति संभाजी नगर, जालना और मालेगांव में एनआईए और एटीएस की संयुक्त छापेमारी की जा रही है। इस कार्रवाई के दौरान जालना से 2 लोगों, छत्रपति संभाजी नगर से 1 और मालेगांव से 1 व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। ये लोग संभावित रूप से आतंकी फंडिंग और राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के घेरे में हैं। हिरासत में लिए गए संदिग्धों से टेरर फंडिंग और आतंकवादी सहायता समूहों से उनके संभावित संबंधों के बारे में जानकारी एकत्र किए जा रहे हैं।
हालिया घटनाक्रम
गौरतलब है कि, एनआईए ने गत 1 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल में माओवादी पुनरुत्थान की साजिश के सिलसिले में कई इलाकों में छापे मारे थे। इसमे छानबीन करने के बाद आज की छापेमारी जारी है। इसके अलावा तमिलनाडु में पिछले सप्ताह चेन्नई सेंट्रल क्राइम ब्रांच की ओर से दर्ज एक आतंकी साजिश मामले में भी इसी तरह की कार्रवाई की गई थी।
Read Also- ऐसा भी फर्जीवाड़ा: SBI नाम की फर्जी ब्रांच खोली, कर्मचारी भी फर्जी रखे औऱ किसी को भनक भी नहीं हुई