कानपुर : उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के श्रीनगर-बेलाताल मार्ग पर स्थित ननौरा गांव के पास सोमवार दोपहर लगभग 1 बजे एक कार और बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतक और घायल सभी एक समारोह में शामिल होने के लिए सफर कर रहे थे।
कैसे हुआ हादसा?
बताया जा रहा है कि कार सवार लोग चरखारी कोतवाली के बगरोन गांव से ननौरा गांव में अपनी बहू को विदा कराने जा रहे थे। उसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रही बाइक से कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक कार में फंस गई और दोनों वाहन करीब 20 मीटर तक घिसटते हुए चले गए। टक्कर के बाद चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े।
इस हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान इस प्रकार हुई है:
- भरतलाल (35 वर्ष) – निवासी मुढ़ारी, कुलपहाड़
- अजय (18 वर्ष) – निवासी मुढ़ारी, कुलपहाड़
- संजीव – निवासी मुढ़ारी, कुलपहाड़
- विनोद (27 वर्ष) – निवासी अज्ञात
- रामपाल – निवासी महोबा
घायल व्यक्तियों की पहचान इस प्रकार है:
- खुशी – निवासी बगरोन, चरखारी
- उदयभान – निवासी बगरोन
- अंकित – निवासी बगरोन
- तीनों का इलाज महोबा जिला अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह और एसडीएम जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया और मृतकों की पहचान के साथ उनके परिजनों को सूचित किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महोबा सड़क हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए जिला प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।