Home » जमशेदपुर में 6 मई को वोट सभा, 7 मई को ‘# मैं भी इलेक्शन एंबेसडर’ अभियान

जमशेदपुर में 6 मई को वोट सभा, 7 मई को ‘# मैं भी इलेक्शन एंबेसडर’ अभियान

by The Photon News Desk
Main Bhi Election Ambassador
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Main Bhi Election Ambassador: पूर्वी सिंहभूम जिले के शत प्रतिशत मतदाता आगामी 25 मई को मतदान करने बूथ तक पहुंचें, इसके मद्देनजर जिला प्रशासन का सभी वर्गों के मतदाताओं तक पहुंचने का प्रयास है। इसी क्रम में उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग मनीष कुमार ने बीएलओ एवं सीएससी संचालक के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होने कहा कि बूथ अवेयरनेस ग्रुप के माध्यम से प्रतिदिन कोई न कोई गतिविधि संचालित करें। गर्मी को देखते हुए प्रयास करें कि रात्रि चौपाल या सुबह 10 बजे तक तथा संध्या के समय सार्वजनिक स्थनों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलायें। हाट-बाजार में जाकर लोगों के बीच मतदान का संदेश पहुंचाएं।

Main Bhi Election Ambassador: इस बार दिन भर मतदान

उप विकास आयुक्त ने कहा कि 6 मई को वोट सभा आयोजित कर लोगों को इस बार सुबह 7 बजे से 5 बजे शाम, दिन भर मतदान की सुविधा से अवगत कराएं। बूथ पर पेयजल, शेड, शौचालय, हेल्प डेस्क आदि की भी जानकारी दें कि उनकी सुविधा के लिए प्रशासन तत्परता से कार्य कर रही है।

साथ ही निर्देशित किया गया कि बीएलओ मतदाता पर्ची वितरण के समय सभी घरों में ‘मैं भी वोट देने जाऊंगा’ का स्टीकर चिपकायेंगे तथा लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। मतदाता पर्ची में मतदाता का नाम, मतदान केंद्र, पोलिंग बूथ संख्या, मतदान की तारीख आदि का ब्योरा अंकित होगा। बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव व जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी भी उपस्थित थीं।

READ ALSO : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हो लड़ाकों की धरती से आज फूंकेंगे सिंहभूम में चुनावी बिगुल

Related Articles