Home » जब पीएम मोदी ने मैथिली ठाकुर से कहा, कुछ सुना दो…और शिव की भक्ति से हुए सराबोर

जब पीएम मोदी ने मैथिली ठाकुर से कहा, कुछ सुना दो…और शिव की भक्ति से हुए सराबोर

by The Photon News Desk
Maithili Thakur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क: National Creators Award: मुझे लोग सुनते-सुनते थक जाते हैं। तुम कुछ सुना दो। इसे बाद शिव के भजन सुन प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी भक्ति में डूब गए। दरअसल नई दिल्ली के भारत मंडपम में शुक्रवार को नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया था। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस समारोह में बिहार की लोक गायिका मैथिली ठाकुर को ‘कल्चरल एंबेसडर ऑफ द इयर’ अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Maithili Thakur: क्या कहा प्रधानमंत्री ने

मैथिली ठाकुर को ‘कल्चरल एंबेसडर ऑफ द इयर’ अवार्ड से सम्मानित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले तो नमस्ते से मैथिली ठाकुर का अभिवादन किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि मुझे लोग सुनते-सुनते थक जाते हैं। कुछ सुना दो। आज शिवरात्रि है। शिव का भजन ही सुना दो। उनके इतना कहते ही लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने शिव के भजन की प्रस्तुति दी। उन्होंने ‘डिमिक डिमक डिम डमरू बाजे, प्रेम मगन नाचे भोला’ भजन गाया। प्रधानमंत्री ने इस भजन की खूब तारीफ की। Maithili Thakur ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी लेने का अनुरोध किया तो मोदी ने मैथिली ठाकुर के साथ तस्वीर भी खिंचवाई।

कुल 23 लोगों को किया गया सम्मानित

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में कुल 23 लोगों को सम्मानित किया गया। इनमें बिहार की लोक गायिका मैथिली ठाकुर भी शामिल थी। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि युवाओं और उनकी रचनात्मकता को सम्मान देने के लिए यह अवार्ड समारोह पहली बार आयोजित किया जा रहा है। यह नए दौर को समय से पहले पहचान देने का आयोजन है। अवार्ड के लिए 20 कैटगरी में 1.5 लाख नामिनेशन किए गए थे। इनमें से 23 लोगों को सम्मानित किया गया।

मतदाता जागरूकता अभियान चलाएंगी मैथिली ठाकुर

मैथिली ठाकुर लोक गायिका होने के साथ-साथ कई चीजों की ब्रांड एंबेस्डर भी हैं। पिछले साल जनवरी महीने में भारत निर्वाचन आयोग ने अपना आइकॉन बनाया था। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले Maithili Thakur बिहार में मतदाता जागरूकता अभियान चलाएंगी।

Related Articles