Jharkhand Maiyan Samman Yojna : पूर्वी सिंहभूम जिले की सैकड़ों महिलाएं गुरुवार को अपने हक की मांग को लेकर जमशेदपुर स्थित उपायुक्त कार्यालय पहुंचीं। यह सभी महिलाएं झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मईयां सम्मान योजना के तहत लाभ पाने के लिए कई महीनों से दौड़-धूप कर रही थीं, लेकिन अब तक एक भी किस्त उनके खाते में नहीं आई। इसको लेकर महिलाओं का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए शिकायत दर्ज कराई।
पटमदा, बोड़ाम, पोटका, घाटशिला, मुसाबनी और डुमरिया जैसे सुदूरवर्ती प्रखंडों से आई इन महिलाओं का कहना था कि उन्होंने योजना का फॉर्म भर दिया है, कुछ को शुरुआत में एक-दो किस्तें भी मिली थीं, लेकिन जनवरी 2025 के बाद से कोई भुगतान नहीं हुआ है। वहीं, कुछ महिलाएं ऐसी भी थीं जिनका आवेदन अब तक स्वीकार नहीं किया गया है।
महिलाओं ने उपायुक्त से निवेदन करते हुए कहा कि जिले के सामाजिक सुरक्षा कोषांग की लापरवाही के कारण गरीब महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। महिलाएं लगातार जिला और अंचल कार्यालयों के चक्कर काट रही हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। कभी अंचल कार्यालय भेजा जाता है, तो कभी कहा जाता है कि जिला कार्यालय जाइए। इस तरह से प्रशासनिक भ्रम और टालमटोल से महिलाएं बेहद परेशान हैं।
पटमदा से एक महिला रेणु ने बताया कि वह प्रतिदिन ऑटो का किराया लगाकर जमशेदपुर आती हैं, लेकिन हर बार निराश होकर लौटती हैं। बच्चों की फीस भरने तक के पैसे नहीं हैं और ऐसे में सरकारी सहायता योजना भी बंद पड़ी है।
महिलाओं ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही भुगतान नहीं किया गया और समस्याओं का समाधान नहीं निकाला गया, तो वे फिर से आंदोलन करेंगी। यह प्रदर्शन विगत कुछ दिनों में महिलाओं द्वारा किया गया दूसरा बड़ा विरोध है।