RANCHI: मइयां सम्मान योजना को लेकर प्रदेश में राजनीतिक बहस काफी समय से चल रही है। अब इसे लेकर बीजेपी की महिला नेता राफिया नाज ने रविवार को सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह योजना महिलाओं के सम्मान के नाम पर सबसे बड़ा राजनीतिक तमाशा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार चुनाव से पहले बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन चुनाव बीतते ही सभी वादे ठंडे बस्ते में डाल देती है।
फार्म के लिए भटक रही महिलाएं
राफिया नाज ने दावा किया कि प्रदेश के कई जिलों से महिलाओं द्वारा शिकायतें मिल रही हैं कि योजना के आवेदन फॉर्म तक आसानी से उपलब्ध नहीं हो रहे। उन्होंने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि जिन महिलाओं को सशक्त करने की बात कही गई, वही महिलाएं फॉर्म के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। जब प्रारंभिक प्रक्रिया ही अव्यवस्थित है, तो योजना का लाभ महिलाओं को कैसे मिलेगा?
65% को एक भी किस्त भी नहीं मिली
उन्होंने आगे कहा कि जिन महिलाओं ने किसी तरह फॉर्म जमा कर दिए हैं, उनमें से लगभग 65% को आज तक एक भी किस्त प्राप्त नहीं हुई है। सरकार ने महिलाओं को केवल तारीखों और खोखले आश्वासनों के भरोसे छोड़ दिया है। एक तरफ सरकार मइयां सम्मान योजना का ढोल पीटती है, दूसरी तरफ महिलाओं के लिए तय वित्तीय सहायता रोककर बैठी है। सरकारी अधिकारी और व्यवस्था मिलकर झूठे आंकड़े दिखाकर योजना को सफल बताने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि हकीकत यह है कि आधे से अधिक जिलों में योजना लगभग ठप पड़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार उपलब्धियां नहीं, बल्कि पोस्टरबाजी और प्रचार को आगे बढ़ा रही है।
READ ALSO: सालगाझुड़ी रेलवे स्टेशन पर लोकल ट्रेनों का ठहराव बंद होने से ग्रामीणों में उबाल, आंदोलन की तैयारी

