Home » Jharkhand Hindi News : एक साथ दो महीने की मिलेगी मंईयां सम्मान राशि, जल्द करवा लें आधार कार्ड सिडिंग

Jharkhand Hindi News : एक साथ दो महीने की मिलेगी मंईयां सम्मान राशि, जल्द करवा लें आधार कार्ड सिडिंग

जिला प्रशासन मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को फोन के माध्यम से जानकारी दे रहा है और बैंक व प्रखंड कार्यालयों के जरिये संपर्क स्थापित कर रहा है।

by Rakesh Pandey
Jharkhand hindi News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गिरिडीह: झारखंड सरकार की मंईयां सम्मान योजना के लाभार्थियों के लिए जरूरी सूचना है। अप्रैल और मई माह की राशि जल्द जारी की जाएगी, लेकिन इसका लाभ केवल उन्हीं लाभुकों को मिलेगा जिनका बैंक खाता आधार से लिंक (आधार सीडिंग) है। जिला प्रशासन की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि शेष बचे लाभुक भी समय रहते आधार सीडिंग करवा सकें।

गिरिडीह में 93% लाभुकों की आधार सीडिंग पूरी

गिरिडीह जिले में मंईयां सम्मान योजना के तहत कुल 5 लाख लाभुक पंजीकृत हैं। इनमें से अब तक 4.66 लाख लाभुकों का आधार सीडिंग कार्य पूर्ण हो चुका है। यह जानकारी सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक कौशिक अप्पू ने दी। उन्होंने बताया कि गिरिडीह जिला इस अभियान में अब तक 93.02% आधार सीडिंग के साथ राज्य में अग्रणी है।

अब केवल 34 हजार लाभुकों की आधार सीडिंग शेष

34,000 लाभुकों का आधार सीडिंग अभी भी बाकी है। जिला प्रशासन इन लाभुकों को फोन के माध्यम से जानकारी दे रहा है और बैंक व प्रखंड कार्यालयों के जरिये संपर्क स्थापित कर रहा है। जिला प्रशासन ने अपील की है कि जिन लाभुकों को फोन गया है, वे शीघ्र अपने नजदीकी बैंक जाकर आधार लिंकिंग और ई-केवाईसी करवा लें।

बैंक में ही हो रहा है आधार लिंकिंग का कार्य

सहायक निदेशक कौशिक अप्पू ने बताया कि आधार सीडिंग की सुविधा सभी बैंकों में उपलब्ध है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिनका आधार पहले ही लिंक हो चुका है, उन्हें दोबारा बैंक जाने की आवश्यकता नहीं है। सिर्फ शेष 34 हजार लाभुकों को ही प्रक्रिया पूरी करनी है।

एक साथ मिलेगी अप्रैल और मई की राशि

विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि मंईयां सम्मान योजना के तहत अप्रैल और मई महीने की राशि एक साथ भेजी जाएगी। इसलिए जिन लाभुकों की आधार सीडिंग पूरी नहीं हुई है, वे यदि समय पर प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं तो उन्हें दो माह की राशि एक साथ प्राप्त होगी।

Read Also- Jharkhand Road Accident : दो ऑटो की टक्कर में 14 लोग घायल, महिलाओं-बच्चों की हालत चिंताजनक

Related Articles