Home » नैनीताल में बड़ा हादसा, बस खाई में गिरी, 14 लोग लापता

नैनीताल में बड़ा हादसा, बस खाई में गिरी, 14 लोग लापता

by Rakesh Pandey
नैनीताल में बड़ा हादसा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली: उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक बस खाई में गिर गई। जानकारी के मुताबिक इसमें पांच लोगों की मौत हो गई है। अचानक बस का नियंत्रण खोने की वजह से यह हादसा हुआ और लोगों की जान चली गई। मृतकों में 4 पुरुष और एक महिला शामिल हैं। वहीं, 27 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है, जिन्हें रेस्क्यू किया गया है। इन घायलों को इलाज के लिए हल्द्वानी और नजदीकी अस्पतालों में भेजा जा रहा है।

स्कूल से घूमने आए थे सभी
जिस बस के साथ हादसा हुआ है, उसमें हरियाणा के हिसार से स्कूल के बच्चे और स्टाफ घूमने के लिए आए हुए थे।

नैनीताल में बड़ा हादसा

जानकारी के मुताबिक ये हादसा नैनीताल के कालाढूंगी रोड पर हुआ है। रविवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि एक बस खाई में जा गिरी है। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने एसडीआरएफ को मामले की सूचना दी। इसके बाद SDRF हरकत में आई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 14 लोग अब भी लापता
रिपोर्ट्स के अनुसार, बस में करीब 32 लोग सवार थे, और सभी को बचाने के लिए स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है। अब तक करीब 18 लोगों को निकाला गया है, लेकिन 14 लोग अब भी लापता हैं। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें 4 पुरुष और एक महिला शामिल हैं। साथ ही, 27 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

READ ALSO : सड़क पर शव रखकर ग्रामीणों ने किया चाईबासा-सरायकेला मार्ग जाम

Related Articles