Home » Delhi Police :  अंतरराष्ट्रीय विमानों में यात्रा के दौरान चोरी करने वाले चीनी चोर गिरफ्तार 

Delhi Police :  अंतरराष्ट्रीय विमानों में यात्रा के दौरान चोरी करने वाले चीनी चोर गिरफ्तार 

by Neha Verma
delhi crime news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
  • दिल्ली पुलिस ने उड़ान के दौरान चोरी करने वाले एक चीनी नागरिक को किया  गिरफ्तार, तीन अन्य हिरासत में
  • एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्रियों के क्रेडिट-डेबिट कार्ड और कीमती सामान की चोरी, वीडियो सबूत के आधार पर  खुलासा

नई दिल्ली :  दिल्ली पुलिस ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई ) पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में चोरी करने वाले एक संगठित चीनी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के एक प्रमुख सदस्य, 30 वर्षीय चीनी नागरिक बेनलाई पान को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी 14 मई को दर्ज एफआईआर के तहत की गई।

पुलिस के अनुसार, यह गिरोह एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-315 (हांगकांग से नई दिल्ली) में यात्रियों के हैंड बैगेज से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और कीमती सामान चोरी कर रहा था। शिकायत के बाद एयर इंडिया की सतर्कता टीम और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।केबिन क्रू की चेतावनी के बाद यात्री ने की अपने बैग की जांचयात्री प्रभात वर्मा (सीट 12सी) ने केबिन क्रू की चेतावनी के बाद अपने बैग की जांच की, जहां उनका बैंक ऑफ अमेरिका क्रेडिट कार्ड गायब मिला।

उन्होंने सीट 14सी पर बैठे एक संदिग्ध व्यक्ति की ओर इशारा किया, जो वास्तव में 23सी का यात्री था। सीट 14सी के नीचे से उनका गायब कार्ड बरामद हुआ।इसी तरह एक यात्री प्राशी (सीट 14ए) ने अपनी मां का एचडीएफसी डेबिट कार्ड गायब पाया। एक अन्य यात्री, नफीज़ फातिमा, ने एक वीडियो क्लिप साझा की जिसमें आरोपी बेनलाई पान यात्रियों के ओवरहेड बैगेज में हाथ डालते हुए दिखाई दे रहा था। वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही हिरासत में ले लिया।

तीन अन्य चीनी नागरिक भी हिरासत में

पूछताछ में बेनलाई पान ने स्वीकार किया कि वह तीन और चीनी नागरिकों के साथ इस वारदात को अंजाम दे रहा था। इनकी पहचान मेंग गुआंगयांग (51), चांग मांग (42) और लियू जी (45) के रूप में हुई है। सभी के पास चीनी पासपोर्ट पाए गए और उन्हें भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। संगठित अंतरराष्ट्रीय गिरोह की तर्ज पर करते हैं वारदातपुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गिरोह लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में सक्रिय है।

वे ऐसी फ्लाइट्स चुनते हैं जो व्यस्त और लंबी दूरी की होती हैं, ताकि यात्रियों की थकान का फायदा उठाकर वारदात की जा सके। सभी सदस्य अलग-अलग सीटों पर बैठते हैं और आपस में अपरिचित दिखने का नाटक करते हैं। यात्रा के दौरान वे सो रहे यात्रियों को निशाना बनाते हैं और उनके बैग से चुपके से कीमती सामान और कार्ड चुरा लेते हैं। कार्ड के इस्तेमाल के बाद वे उसे फेंक देते हैं ताकि सबूत न बचे।

पुलिस ने जब्त किए सबूत और शुरू की गहन जांच

पुलिस ने आरोपियों से बैंक ऑफ अमेरिका का क्रेडिट कार्ड, कई बैग, वॉलेट और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए हैं। इन सभी की फॉरेंसिक जांच जारी है। साथ ही, सीसीटीवी फुटेज, केबिन क्रू के बयान और यात्रियों की शिकायतों के आधार पर केस को मजबूत किया जा रहा है। इमिग्रेशन रिकॉर्ड और पिछले यात्रा मैनिफेस्ट की जांच की जा रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि क्या इनका संबंध अन्य उड़ानों में हुई चोरी की घटनाओं से भी है।

अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से संपर्क, हवाई अड्डों को अलर्ट

इस घटना के बाद देशभर के हवाई अड्डों और इमिग्रेशन अधिकारियों को गिरोह के अन्य संभावित सदस्यों की पहचान और गतिविधियों की निगरानी के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने संबंधित चीनी दूतावास से संपर्क कर आरोपियों का पृष्ठभूमि सत्यापन भी शुरू कर दिया है। पुलिस यह जांच रही है कि क्या यह गिरोह किसी बड़े वैश्विक चोरी नेटवर्क का हिस्सा है। वैश्विक कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर कर यह जानकारी जुटाई जा रही है।

Read Also- Jharkhand Bureaucracy : नौकरशाही : ‘खिलाड़ी’ के साथ खेला


Related Articles